ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- गरीबों को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं

author img

By

Published : May 13, 2022, 9:19 PM IST

Updated : May 13, 2022, 10:04 PM IST

वाराणसी में सीएम योगी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश दिए कि गरीबों को छेड़ना नहीं है और माफिया को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ की बैठक.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ की बैठक.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम को निर्देशित किया कि जनपदों में निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं. वाराणसी मंडल के जनपदों में 12,700 करोड़ की कुल 97 निर्माणाधीन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए. जौनपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने डीएम से इसमें तेजी लाने को कहा. समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नामित करने को कहा. सीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी गरीब के घर पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए और माफिया बचना नहीं चाहिए.


सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में विकास एवं जनपदो में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति सहित कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में भाग ले रहे थे. जनपद चंदौली, जौनपुर एवं गाजीपुर के अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.

अफसरों के फोन न उठाने पर उन्होंने कहा कि इसमें सुधार लाएं वरना कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. जल जीवन मिशन की समीक्षा करें. प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक जल समिति बनाई जाए. घरों में शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो. बारिश में जलभराव से बचाव की योजना बनाई जाए. गेहूं क्रय केंद्रों में नियमित खरीद हो. राशन में घटतौली न होने पाए. जनप्रतिनिधि राशन की दुकान में घटतौली की जांच करें. निर्माणाधीन परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व स्वीकृति कई परियोजनाओं को आचार संहिता लगते ही उसकी आड़ लेकर कई परियोजनाओं को विभागीय अधिकारियों ने रोक दिया था. यह आपत्तिजनक है. जल निगम द्वारा अपने कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कराए जाने अथवा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए संबंधित विभागों को धनराशि मुहैया कराए जाने का निर्देश दिए. निर्माणाधीन फ्लाईओवरों में सुरक्षा मानकों का हर हाल में पालन हो.

अटल आवासीय योजना में वाराणसी जनपद की प्रगति धीमी होने पर तेजी लाए जाने का निर्देश दिया. कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के खातों में शासन द्वारा भेजी गई धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित कराया जाए. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानाध्यापकों के साथ में बैठक कर इसे दिखावाया जाए कि जिन छात्रों के बैंक खातों में पैसे भेजे गए हैं, उन पैसों से ड्रेस आदि खरीदी गई या नहीं. आंगनवाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से पोषाहार वितरण सुनिश्चित कराए जाए. आरटीओ अफसरों से कहा कि ओवरलोडिंग एवं डग्गामार वाहनों का संचालन कतई न हो. नगर निगम स्ट्रीट वेंडरों व व्यापारियों के साथ अच्छा संवाद स्थापित करें ताकि अतिक्रमण न हो हो.

सीएम ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने तथा इसकी नियमित रूप से औचक निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए. गांव में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालयों में ताला लगे होने की जानकारी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ऐसे बंद सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए. विद्युत आपूर्ति को नियमित सुनिश्चित कराने तथा ओवर बिलिंग कतई न होने देने के लिए कहा. कहा कि गरीब के घर में बुलडोजर न चले. भूमाफियाओ के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. अपराधियों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चले. गाजीपुर में अपराध बढ़ने की शिकायत पर उन्होंने नाराजगी जताई. यूपी-बिहार के चंदौली बॉर्डर पर वसूली की शिकायत पर उन्होंने एसपी चंदौली को कार्रवाई के निर्देश दिए.

उन्होंने स्टांप एवं जीएसटी चोरी के मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पीएससी एवं पुलिस बैंड को रोजाना तथा शहर के शहीद स्मारकों पर सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिए. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी अफसरों को शिकायतों से अवगत कराया. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मंडल के जनपदों में हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रगति प्रस्तुत की.

सीएम योगी ने नाट्य को सहारा
डीएवी पीजी कॉलेज मे आजादी के अमृत महोत्सव में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष पर आयोजित चौरी- चौरा : अपराजेय समर के नाट्य दृश्यांकन के अवसर पर सीएम योगी मुख्य अतिथि बने. इस मौके पर उन्होंने कहा कि काशी जो भी आया है, कुछ लेकर ही लौटा है. यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता. भारतवर्ष में जनभावना का सम्मान सदैव सर्वोपरि रहा है. चौरीचौरा की घटना उसी जनभावना की परिचायक है. चौरीचौरा की लड़ाई सामान्य मानव, ग्रामीण समाज ने स्वयं लड़ी. यह अत्यंत गौरव का विषय है कि चौरी-चौरा पर पहला नाट्य मंचन उसी जगह हो रहा है. इसका संबंध मदन मोहन मालवीय जी से है. मालवीय जी ने ही इसका मुकदमा लड़ा और न जाने कितनों को फांसी के फंदे पर झूलने से बचाया.

सीएम ने कहा कि आगामी 25 वर्ष भारत के लिए अमृत वर्ष के रूप में होंगे, जिसमे एक नए भारत का उत्थान पूरी दुनिया देखेगी. वहीं इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र "दयालु", कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा आदि मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 13, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.