ETV Bharat / state

वाराणसी में सीएम योगी बोले, संसदीय शिष्टाचार का पालन भी नहीं करना चाहते राहुल गांधी

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 3:49 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

वाराणसी: काशी में पीएम नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आयोजित जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का काशी में बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरा पर स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्रीजी का जब भी काशी में आगमन होता है तो किसी को कुछ ना कुछ नई सौगात मिलती है.

सभा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित.

प्रधानमंत्री के द्वारा काशी के लिए यहां पर 1780 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है और काशी भव्य और नव्य बनी हुई है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आज उत्तर प्रदेश और भारत में विकास की नई ऊंचाइयों मिल रही है. वह पूरी दुनिया बड़े ही कौतूहल भरे नजरों से देख रही है. हम सभी के लिए यह गौरव है कि प्रधानमंत्री देश की संसद में काशी से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

काशी प्राचीन काल से ही भारत की आध्यात्मिक प्राचीन नगरी के रूप में जानी जाती है लेकिन काशी को वैश्विक रूप में मान्यता मिली है काशी के माध्यम से. यहां न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिला है बल्कि हर काशीवासी व हर उत्तर प्रदेश का निवासी अनुभव कर रहा है कि काशी भौतिक विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करें. आज का यह कार्यक्रम उसकी ही मिसाल बनने जा रहा है.

विगत 9 वर्षों के अकेले काशी के अंदर 35 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पूरी हुईं या उनका लोकार्पण होने जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के आरक्षण में भारत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े 20 बड़े देशों जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है जो भारत की नई ताकत का अहसास करवा रहा है. 9 सालों में भारत का विकास पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया महसूस कर रही है.

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो उत्तर प्रदेश में आते हैं, उनकी कई पीढ़ियों ने उत्तर प्रदेश में नेतृत्व किया और उत्तर प्रदेश के बाहर जाते हैं सबके सामने भारत की निंदा करते हैं. आपको भारत ने खड़ा किया है और जिन लोगों को दिए गए लोगों के माध्यम से सरकार बनाने का अवसर मिला था वह आज अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. वह आज ईवीएम को कठघरे में खड़ा करके संवैधानिक क्रियाओं को भी कठघरे में खड़ा करने का काम करते हैं. इन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लग रहा है. इन्हें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत को स्थापित करने के प्रधानमंत्री के अभियान पर बैरियर खड़ा करना है.

वह भारत को बदनाम करने में कहीं नहीं चूक रहे हैं. कल का दृश्य सभी ने देखा है कैसे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस नेताओं ने न्यायालय की अवमानना करने वाले वक्तव्य दिए हैं. कांग्रेस देश के संवैधानिक संस्थाओं को कठघरे में खड़ा करके अपना उल्लू सीधा करना चाह रही हैं. इन लोगों ने कभी भी देश के विकास के बारे में नहीं सोचा, जब भी जरूरत पड़ी जाति भाषा और क्षेत्र के नाम पर देश को अलग-अलग भागों में विभाजित करने का काम किया है. जब भी मौका मिला देश में अपने स्वार्थ के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया और जब भी मौका मिला उन्होंने विकास को भी खेमो में बांटने का प्रयास किया.

अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए. आज भारत विकास की नई आभा के साथ वैश्विक मंच पर दिखाई दे रहा है तो इन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लग रहा है. यह भारत को बदनाम करके प्रगति में रोड़ा बनना चाहते हैं. कल जब न्यायालय के द्वारा यह कहा गया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से कहा गया तो उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया आप समझ लीजिए एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति के प्रति गलत बयान देकर न्यायालय के आदेश का पालन भी करने को तैयार नहीं है.

उनकी मति को प्रभु ने हरने का काम किया है, न्यायालय ने उनको यह सजा सुनाई और कहा की यह वक्तव्य सही नहीं है एक सांसद को ऐसे वक्तव्य शोभा नहीं देते हैं फिर भी कांग्रेस नेताओं के बयान किस रूप में थे वह किसी से छुपा नहीं है. मैं आप सभी के माध्यम से कहना चाहता हूं कि एक तरफ जाति के नाम पर वैम्नष्यता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाली कांग्रेस ने सदैव समाज को विभाजित किया है. वहीं दूसरी तरफ 9 सालों के अंदर भारत में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हो सकते हैं लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री भारत को मजबूत कर रहे हैं.

आज भारत मे मोदी सरकार बिना भेदभाव के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है, वही दूसरी तरफ कांग्रेस के लोग गरीब के बेटे जो अपने बल पर ऊंची जगह पहुचना चाहता है तो राहुल और कांग्रेस को यह अच्छा नहीं लगा. इस देश की जनता गरीबों और पिछड़ों के साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों से बदला लेगी जो भारत को पीछे करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में कभी भी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगा.

ये भी पढ़ेंः PM Modi बोले-एक साल में बनारस आए 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक, पूड़ी-कचौड़ी, लस्सी का भी किया जिक्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.