ETV Bharat / state

वाराणसी: जब मंदिर के बाहर बच्ची को देखकर रुक गए CM योगी और पूछा ये सवाल

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:09 AM IST

वाराणसी पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, मंदिर से बाहर निकलते समय सड़क पर खड़ी बच्ची से पूछा हालचाल. सीएम के इस स्वरुप को देख सभी रह गए हैरान. इससे पहले कानपुर में एक बच्ची को पुचकारते नजर आए थे योगी.

वाराणसी में बच्ची से बात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी में बच्ची से बात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का एक बदला स्वरुप लगातार सामने आ रहा है. अभी पिछले दिनों उन्होंने कानपुर दौरे के दौरान एक बच्ची को अपनी गोद में ले लिया था और उसे पुचकारते हुए नजर आए थे. जिसके वीडियो व तस्वीरों को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था और अब वाराणसी में कालभैरव मंदिर (Kalbhairav ​​Temple in Varanasi) में दर्शन पूजन के बाद मंदिर से बाहर निकलते वक्त उन्हें माता-पिता के साथ रोडसाइड एक बच्ची खड़ी दिखाई दी, जिसे देखते ही मुख्यमंत्री उसके पास पहुंच गए.

सीएम योगी ने उस बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए उससे पूछा बेटी स्कूल जाती हो, जिसके बाद बच्ची ने मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा नहीं, अभी तो स्कूल बंद है. फिर मुख्यमंत्री ने पूछा स्कूल तो खुल गया है तो बच्ची ने जवाब दिया नहीं अभी मेरा स्कूल नहीं खुला है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही स्कूल खुल जाएंगे. सब कुछ ठीक हो रहा है. मन लगाकर पढ़ाई करना. इतना कहने के बाद मुख्यमंत्री सीधे अपने वाहन की तरफ रवाना हो गए.

वाराणसी में बच्ची से बात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें -हिंदू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना​ हिंदू नहीं : भागवत

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं और 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित वाराणसी दौरे (Prime Minister Narendra Modi proposed visit to Varanasi) से पहले विश्वनाथ धाम के तैयार होने को लेकर स्थलीय निरीक्षण और पीएम आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचे थे. इसी क्रम में मंदिर में पूजा के बाद उन्हें एक बच्ची से बात करते देखा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.