ETV Bharat / state

गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:08 PM IST

गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन, जल शक्ति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ दशाश्वमेध घाट पर गंगा सफाई कर किया. सफाई के पूर्व नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. वहीं सदस्यों ने राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली गई.

वाराणसी: बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन, जल शक्ति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ दशाश्वमेध घाट पर गंगा तलहटी की सफाई कर किया. वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई के दौरान गंगा तल से लोगों द्वारा विसर्जित किए गए कपड़े, पॉलिथीन में भरी पूजन सामग्री, तस्वीरें और अन्य सामग्रियों को निकाला गया.

गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत


गंगा स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

जहां सफाई के पूर्व नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. वहीं सदस्यों ने राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली गई. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत


" गंगा की सफाई को बढ़े लोगों के हाथ "

नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा संरक्षण के लिए हमें जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. इस पखवाड़े में गंगा की सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा. गंगा हमारी संस्कृति की प्रतीक है. इसलिए हमें इस पुनीत कार्य में आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. जिससे लोगों में गंगा को लेकर जागरूकता पैदा हो और आम जनमानस गंगा सफाई के पुनीत कार्य में जुड़े.

गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
गंगा सफाई से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
16 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छ्ता पखवाड़ानमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि 16 से 31 मार्च तक चलने वाले गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गंगा गोष्ठी, पेंटिंग प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, रैलियां और श्रमदान शामिल है. वहीं आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरि, सीमा चौधरी, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, सीता साहू, मंजू जायसवाल, मनीष कपूरिया, दिलीप जायसवाल व अन्य उपस्थित रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.