ETV Bharat / state

BHU में धरने पर बैठे विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक, 2 छात्रा घायल

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:04 PM IST

वाराणसी के बीएचयू में मूलभूल मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कई छात्राएं घायल हो गईं.

विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक
विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक

विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीते 7 दिनों से बी.वॉक के विद्यार्थी अपने मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन विद्यार्थियों को मंगलवार प्रॉक्टोरियल टीम की द्वारा हटाने पहुंचे. इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड, सुरक्षाकर्मियों और विद्यार्थियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कुछ विद्यार्थियों को चोट भी आई है.

गौरतलब है, बीएचयू में बीते लगभग 7 दिनों से प्लेसमेंट सेल बनाने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर के बी. वॉक के विद्यार्थी सेंट्रल ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम प्रदर्शनकारियों को जबरन वहां से हटाने का प्रयास किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद नाराज छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर धरना शुरू कर दिया.

विवि प्रशासन पर तानाशाही का आरोप: विद्यार्थियों ने बताया कि बी वॉक में कोई प्लेसमेंट सेल नहीं है. जिस वजह से अभी तक पहले सेमेस्टर में प्रैक्टिकल की क्लास नहीं चली है ना ही कोई कार्यशाला आयोजित की गई है. ऐसे में नियमित कक्षाओं के संचालन में भी दिक्कत होती है. जिसे ठीक कराने की मांग को लेकर के वह विरोध कर रहे थे. लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाही करते हुए मारपीट कर यहां से हटा रहा है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को हटाया: वहीं, चीफ डॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के विरोध के कारण यहां विश्वविद्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है. छात्रों को लिखित आश्वासन दिया गया, लेकिन यहां से हटने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के जरिए छात्रों को यहां से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: विवादों में फिर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय, छात्रों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.