ETV Bharat / state

वाराणसी: बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत, DM ने दिए जांच के निर्देश

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:27 AM IST

वाराणसी जिले के पिंडरा तहसील के फूलपुर क्षेत्र के बिंदा गांव में बुधवार देर शाम बोरवेल में गिरने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, डीएम ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जिम्मेदार लोगों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वाराणसी
वाराणसी

वाराणसी: जिले के पिंडरा तहसील के फूलपुर क्षेत्र के बिंदा गांव में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, 'हर घर जल योजना' के तहत गांव में जल निगम ने करीब साढे 3 फीट चौड़ा और करीब 200 फीट गहरा बोरवेल खोदवाया था, लेकिन जब पानी नहीं मिला तो उसे खुला छोड़ कर ही वो आगे बढ़ गए और दूसरी जगह काम शुरू कर दिया. इस बीच बुधवार की देर शाम साथियों के साथ खेलते-खेलते 13 साल का अनिकेत यादव उस बोरवेल में गिर पड़ा. परिवारजनों और ग्रामीणों ने मिल कर बच्चे को बाहर तो निकाल लिया पर जब वो उसे लेकर पीएचसी पर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल डीएम ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जिम्मेदार लोगों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिंदा गांव निवासी राधेश्याम यादव का 13 साल का बेटा अनिकेत साथियों संग खेल रहा था. इसी दौरान वो बोरवेल के निकट पहुंच गया और बोरवेल की ओर ध्यान न दे पाने के कारण वह उसमें जा गिरा. उसके बोरवेल में गिरते ही साथियो ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी. इस पर परिवार ही नहीं आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में अनिकेत का चचेरा भाई धर्मेंद्र रस्सी के सहारे बोरवेल में उतरा पर वह भी काफी डर रहा था फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और बोरवेल में करीब 70 फीट की गहराई पर उतराए अनिकेत को किसी तरह बाहर निकाला गया. किशोर के बाहर आते ही परिवारजन और ग्रामीण उसे लेकर पीएचसी पर गए. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अनिकेत 3 भाइयों और 3 बहनों के बीच चौथे नंबर का था. पांचवीं कक्षा का छात्र था.

अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि जल निगम ने 'हर घर जल योजना' के तहत गांव में करीब 1 सप्ताह पूर्व नलकूप के लिए बोरिंग कराई थी, लेकिन पानी न मिलने पर उसे वैसे ही खुला छोड़ दिया. जिसमें गिरने से 13 साल के किशोर की जान चली गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया फिर अनिकेत की मां की तहरीर पर जल निगम के अभियंता तथा ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि बोरवेल की खोदाई कर उसे वैसे ही खुला छोड़ना आपराधिक कृत्य है. इसकी जांच एसडीएम पिंडरा को सौंपी गई है. रिपोर्ट मिलते ही संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- बर्थडे से 15 दिन पहले जिंदगी की जंग हार गया मासूम, 7 घंटें चला रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.