ETV Bharat / state

जल्द ही नए रूप में दिखेगा बनारस का कैंट रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी यह नई सुविधाएं

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:49 PM IST

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 2 नए प्लेटफॉर्म के साथ कई अन्य कार्य जारी हैं. ये सभी काम मई तक पूरे हो जाएंगे. जानिए यात्रियों को अब इस स्टेशन पर कैसे सुविधाएं मिलेंगी?

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन में बदलाव
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन में बदलाव

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन में बदलाव

वाराणसी: जनपद का कैंट रेलवे स्टेशन मई से अब नए रूप में नजर आएगा. इस स्टेशन पर यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं, जो कि उनकी यात्रा को न सिर्फ सुगम बनाएंगी बल्कि ट्रैफिक के दबाव को भी कम करेगी. यहां यात्रियों के लिए दो नए प्लेटफार्म के साथ बाईपास लाइन और दो प्लेटफार्म के परिक्षेत्र को भी बढ़ाया जा रहा है. जिससे रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म मिल सके और कम समय में यात्री गंतव्य तक पहुंच सके.

500 करोड़ की लागत से बदली कैंट रेलवे स्टेशन की तस्वीर: स्टेशन निदेश गौरव दीक्षित के अनुसार यह सभी परियोजना यार्ड रिमॉडलिंग के तहत की जा रही है, जो लगभग 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पहले 200 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था, जिसे बढ़ाते हुए अब लगभग 500 करोड़ कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करके तीव्र गति से कार्य कराया जा रहा था. जिससे निर्धारित समय सीमा में यात्रियों को नए सुविधाओं का लाभ दिया जा सके. प्लेटफार्म ब्लॉक होने के कारण दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के स्टेशन व मार्ग में भी समय समय पर तब्दीली की गई है.

यार्ड रिमॉडलिंग में मिलेगी ये सुविधाएं: कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग का काम अब फाइनल स्टेज में चल रहा है. इस काम के पूरे हो जाने से यात्रियों को सबसे बड़ी सुविधा यह रहेगी कि अब ट्रेनों को आउटर पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ट्रेनें प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए दो नए प्लेटफार्म को बढ़ाया गया है. वहीं 6 - 7 नंबर के प्लेटफार्म की लंबाई व चौड़ाई को भी बढ़ाया गया है. क्योंकि यहां पर 24 कोच की ट्रेन नहीं खड़ी हो पाती थी. परंतु अब परिक्षेत्र को बढ़ाए जाने के बाद यहां पर 24 कोच की ट्रेन भी सहजता से खड़ी हो जाएंगी.

बाईपास लाइन को भी बिछाया गया : कैंट स्टेशन निदेशक ने बताया कि इसके अलावा माल गाड़ियों को यार्ड में जाने के लिए एक अलग से बाईपास लाइन को भी बिछाया गया है. कैंट से सिटी रेलवे स्टेशन तक जाने वाली रेलवे लाइन की भी लंबाई को बढ़ाया गया है. साथ ही सिंगल लाइन को डबल लाइन में तब्दील किया गया है. उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला में बीएनआई व एनआई का जो कार्य मार्च आखिरी में शुरू हो रहा है, वह भी अप्रैल लास्ट तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद मई से यात्रियों को नई सुविधाओं के साथ कैंट रेलवे स्टेशन उपलब्ध मिलेगा.

यह भी पढे़ं: बनारस रेलवे स्टेशन पर जल्द पार्किंग की समस्या होगी दूर, चालकों को मिलेगी ये सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.