Unnao news : रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 12:24 PM IST

उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का  शव मिला.Etv Bharat

उन्नाव में साेमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों की शिनाख्त कराई.

उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव मिला.

उन्नाव : जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर रेलवे ट्रैक पर सोमवार काे एक युवक व युवती का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. संभव है कि दोनों ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक युवक व युवती का शव पड़ा मिला. लड़की के हाथ एक कपड़े से बंधे थे. उसके चेहरे पर चोट के निशान भी हैं. जबकि लड़के का शव लड़की के शव से कुछ दूर पड़ा था. दूसरे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने दोनों के शव को देखकर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक का नाम राजबहादुर है. वह कानपुर के इंदलपुर गांव का रहने वाला था. युवती कानपुर देहात के शिवली इलाके की रहने वाली थी. दोनों रिश्ते में फुफेरे-ममेरे भाई बहन थे. दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. रविवार को दोनों घर से निकले थे. इसके बाद आज उनका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल पर मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों के अनुसार, लड़की के दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे. आशंका है कि दोनों को ट्रेन से फेंका गया. रेलवे ट्रैक पर दो फोन भी मिले हैं. कुछ दूरी पर एक बाइक भी मिली है. 100 से करीब 50 मीटर दूर एक बैग भी मिला है. इसमें एक शर्ट है. पुलिस ने मोबाइल से मिली जानकारी पर दोनों की शिनाख्त की. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जाे भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे. पुलिस उसके अनुसार कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : परीक्षा देने जा रहे छात्रों को डीसीएम ने रौंदा, 2 की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.