ETV Bharat / state

पंडित छन्नूलाल मिश्र से बीजेपी विधायक ने की मुलाकात, दोषियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

author img

By

Published : May 23, 2021, 7:14 AM IST

वाराणसी जिले में बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी विधायक ने पंडित जी की बेटी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

BJP MLA Saurabh Srivastava
पंडित छन्नूलाल मिश्र से बीजेपी विधायक ने की मुलाकात.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रह चुके पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी संगीता मिश्रा की मौत के बाद प्राइवेट अस्पताल पर गलत इलाज करने व मनमानी वसूली का आरोप लगाए जाने के प्रकरण में शनिवार को नया मोड़ आया. इस मामले में पंडित छन्नूलाल मिश्र की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाए जाने के बाद कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव पंडित छन्नूलाल मिश्र के घर पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का भरोसा दिया.

BJP MLA Saurabh Srivastava
बीजेपी विधायक ने कार्रवाई का दिया भरोसा.

घटना की ली जानकारी
बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान साधक, पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के आवास पर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना और कोरोना महामारी के कारण परिवार में हुए अपूरणीय क्षति पर सांत्वना व्यक्त की. विधायक ने हॉस्पिटल में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार एवं घटनाक्रम की भी विस्तृत जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बेटी की मौत पर वीडियो जारी कर मांगा इंसाफ

'शासन को लिखेंगे पत्र'
इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पंडित जी के घर पर मुलाकात के दौरान उनकी छोटी सुपुत्री ने अस्पताल में हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में उन्हें विस्तार से बताया. विधायक ने परिवार को आश्वस्त किया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए सरकार को लिखेंगे और जांच में दोषी पाए गए लोग अवश्य दंडित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: अस्पताल से नहीं मिला CCTV फुटेज, PM-CM से गुहार लगाएंगे छन्नूलाल मिश्र

यह था मामला
बता दें कि पंडित छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा की बीते दिनों वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वह कोरोना संक्रमित थीं. उनकी मौत से पहले पंडित छन्नूलाल मिश्र की पत्नी का भी कोरोना से निधन हुआ था. बेटी की मौत के बाद पंडित छन्नूलाल मिश्र और उनकी छोटी बेटी नम्रता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने और मनमाने तरीके से पैसा वसूलने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही लाश दिखाने के एवज में 25 हजार रुपये वसूलने की भी बात कही थी, जिसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस मामले में जांच कमेटी गठित की है. इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.