ETV Bharat / state

BHU में छात्रों ने पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ, आंदोलन को मिला सपा नेताओं का साथ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 10:04 PM IST

बीएचयू के छात्र लगातार पीएचडी की नई नियमावली को लेकर विरोध प्रदर्शन (BHU students protest rules of PhD) कर रहे हैं. आज छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा (Students read Hanuman Chalisa ). छात्रों के इस प्रदर्शन को अब सपा नेताओं का समर्थन मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

BHU में छात्रों ने पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने आज हनुमान चालीसा का पाठ किया. बता दें कि यह छात्र बीते लगभग 14 दिनों से पीएचडी की नई नियमावली को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए इस नए नियम के बदलाव की मांग रखी. इस दौरान छात्रों को समाजवादी पार्टी के नेताओं का भी साथ मिला.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा की नई नियमावली तैयार की है. इसके खिलाफ यह छात्र कुलपति आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. रविवार को इसी क्रम में 50 की संख्या में छात्रों ने वीसी आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता ओम प्रकाश सिंह ने भी छात्रों का समर्थन किया.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के नेता ओम प्रकाश सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे

छात्रों ने बताया कि बीते लगभग 14 दिनों से कुलपति आवास के सामने पीएचडी की नई नियमावली को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, कुलपति के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. हमारे साथी ने आत्मदाह का भी प्रयास किया. लेकिन, कुलपति ने एक बात भी सुनने की कोशिश नहीं की. आज इसी के क्रम में हम लोगों ने कुलपति के बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. छात्रों ने बताया कि जब तक मांगों को नहीं मान लिया जाता, विरोध लगातार जारी रहेगा.

इसे भी पढ़े-BHU के छात्रों ने पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता को लेकर किया प्रदर्शन

छात्रों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन में उन्हें पूर्व छात्रों का भी सहयोग मिल रहा है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के नेता ओम प्रकाश सिंह ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर छात्रों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि छात्र विश्वविद्यालय की जिंदा कौम है. ये अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और निश्चित रूप से छात्रों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन का यह रवैया बेहद असंतोषजनक है. वे जल्द कुलपति से मिलकर छात्रों की मांगों को उन तक पहुंचाएंगे.

छात्रों के विरोध को देखते हुए कुलपति आवास को छावनी में तब्दील किया गया है. बड़ी संख्या में यहां पर पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन के जवान मौजूद हैं. वहीं, छात्र भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. धरना स्थल पर ही वह न सिर्फ भोजन बना रहे हैं, बल्कि अपनी पढ़ाई भी सुचारू रूप से जारी रखे हुए हैं.

यह भी पढ़े-BHU के छात्रों ने निकाली कुलपति की शव यात्रा, कैंपस में 7 दिनों से दे रहे धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.