ETV Bharat / state

दूसरे की जगह परीक्षा दे रही BHU की छात्रा गिफ्तार, 5 लाख में तय हुआ था सौदा

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:05 PM IST

छात्रा गिफ्तार
छात्रा गिफ्तार

वाराणसी में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) में फर्जी साल्वर को पकड़ा गया. पकड़ी गई युवती दूसरे की जगह परीक्षा दे रही थी. क्राइम ब्रांच की साल्वर गैंग पर नजर थी.

वाराणसी: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) आयोजित की गई थी. वहीं, लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर परीक्षाओं में क्राइम ब्रांच साल्वर गैंग पर पैनी नजर थी. इसी क्रम में रविवार को क्राइम ब्रांच ने सारनाथ के सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में एक अभ्यर्थी और उसकी मां को हिरासत में ले लिया.

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नेट परीक्षा में सॉल्वरों को असली अभ्यार्थियों की जगह बैठाकर परीक्षा पास कराने में लगे हुए हैं. गैंग के लोग इस कार्य के लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम ले रहे हैं. गैंग के लोग कुछ अभ्यर्थियों के लखनऊ, बनारस में बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दिला रहे हैं. वहीं, बनारस में सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल सारनाथ में एक लड़की उसी गैंग के हीना विश्वास के नाम पर मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रही है.

इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने थानाध्यक्ष सारनाथ को सूचना दी. इस पर थानाध्यक्ष सारनाथ व उनकी टीम सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल पहुंची. वहीं, पुलिस ने स्कूल के केंद्राध्यक्ष को घटना से अवगत कराते हुए परीक्षा में बैठी हुई लड़की के संबंध में समस्त डिटेल प्राप्त की. परीक्षा समाप्त होने पर अभियुक्त जुली कुमारी जिसकी उम्र 23 वर्ष एवं परीक्षा दिलाने आई उसकी मां बबीता देवी जिसकी उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. उसका सहयोगी विकास कुमार महतो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया.

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि विकास कुमार महतो जो बिहार का रहने वाला है. भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया है. वह पटना में रहकर पढ़ता व तैयारी करता है. वह मेरे लड़के अभय कुमार कुशवाहा से परिचित था. उसे मालूम चला कि मेरी लड़की जूली 2 साल पहले नीट परीक्षा पास कर BHU वाराणसी BDS सेकंड ईयर में पढ़ रही है. उसने हम लोगों को घर आकर लालच दिया कि आपकी लड़की टैलेंटेड है. अगर वह दूसरी लड़की की जगह परीक्षा दे दे तो आप लोगों को 5 लाख रुपये दिलवाऊंगा.

इसे भी पढ़ें: पीएम के संसदीय क्षेत्र में बना यूपी का सबसे बड़ा सरकारी स्मार्ट स्कूल, जानें किन सुविधाओं से है लैस

मैं लालच में आ गई और अपनी बेटी जूली को परीक्षा देने के लिए तैयार करा लिया. एडवांस के रूप में मुझे 50 हजार रुपये भी मिल चुके थे. आज उसी योजना के तहत मैं अपनी लड़की को लेकर परीक्षा दिलाने आई थी कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया. वहीं, पुलिस ने उनके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक प्रश्न पुस्तिका नेट परीक्षा वर्ष 2021, एक प्रवेश पत्र, एक फोटो, दो मोबाइल फोन और एक मूल आधार कार्ड बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.