ETV Bharat / state

Weather Updates : बीएचयू मौसम वैज्ञानिक ने जारी की चेतावनी, कहा- 3 दिनों तक लोग रहें सावधान

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:17 PM IST

वाराणसी में बीएचयू मौसम वैज्ञानिक ने दावा किया है कि 3 दिनों तक लगातार तापमान बढ़ेगा. गर्मी से बचने के लिए मौसम वैज्ञानिक कुछ उपाय भी बताये, क्योंकि अधिक गर्मी होने की वजह से लोग बीमार हो जाते हैं.

etv bharat
मौसम

वाराणसी में तीन दिनों तक लगातार बढ़ेगा तापमान

वाराणसीः मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में बढ़ती गर्मी की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश व गंगा के अन्य मैदानी हिस्सो में लू चलने की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ने भी दावा किया है कि आगामी 3 दिन गर्मी की दृष्टि से बेहद घातक होने वाले हैं. इन तीन दिनों में हिट वेव तेज चलने के साथ प्रचंड गर्मी की संभावना है.

बीएचयू मौसम वैज्ञानिक का दावा है कि विगत 3 दिनों से मौसम की तस्वीर बदली है, जिसमें तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. यह तापमान आगामी 3 दिनों तक और भी ज्यादा बढ़ेगा. उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और उसके साथ ही इस गर्मी में बचने का सुरक्षित उपाय रखने के लिए भी अपील की है.

तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी
बीएचयू मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रैल गर्मी का मौसम है. इस माह में थोड़ी गर्मी होनी चाहिए, लेकिन बीते तीन से चार दिनों में मौसम की तस्वीर देखें तो हाल पूरी तरीके से बदल गया है. तापमान बढ़ता जा रहा है. बड़ी बात यह है कि आगामी 3 दिनों तक ये गर्मी का दौर जारी रहेगा. यह गर्मी लोगों को मई-जून के माह जैसी लगेगी, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

तीन दिनों बाद मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि बिहार में हिट वेव को लेकर के अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश भी बिहार से सटा हुआ इलाका है, इसलिए यहां के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है और यहां पर भी लोगों को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिनों के बाद लोगों के लिए मौसम राहत भरा होगा, क्योंकि उस समय कुछ ठंडी हवाएं इधर की ओर रुख करेंगी.

स्वास्थ्य ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वाराणसी का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से सतर्क हो गया है. विभाग की ओर से बकायदा सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को हिट वेव से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही क्या करें और क्या न करने की गाइडलाइंस जारी की जा रही है. इस बारे में सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि, बहुत जरूरी होने पर ही लोग धूप में बाहर निकलें, अन्यथा धूप से बचें.

उन्होंने बताया कि बाहर निकलने पर अच्छी तरीके से खुद को ढक के रखें. इसके साथ ही खाने में हरी सब्जी की नींबू, खीरा और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. सबसे महत्वपूर्ण कहीं भी धूप से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पिए. उन्होंने कहा कि इस समय अस्पताल में पेट दर्द, उल्टी, दस्त की समस्या के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. इसलिए विभाग लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

पढ़ेंः हालात नहीं सुधरे तो विश्व में पहचान खो देगा मलिहाबादी दशहरी आम, जानिए क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.