ETV Bharat / state

वाराणसीः जन्माष्टमी पर बीएचयू ने दिया डिजिटल इनविटेशन

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 7:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएम मोदी द्वारा चलाए गए डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अतिथियों को डिजिटल कार्ड के जरिए आमंत्रित किया जा रहा है.

बीएचयू ने दिया डिजिटल कार्ड के जरिए इनविटेशन

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को बल देने के लिए जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने हाथ बढ़ाया है. बीएचयू ने इस वर्ष विश्वविद्यालय को पेपरलेस व्यवस्था से जोड़ा है. इस व्यवस्था के तहत 24 अगस्त को मनाए जाने वाले जन्माष्टमी महोत्सव में अतिथियों को डिजिटल कार्ड से आमंत्रित किया जा रहा है.

जन्माष्टमी के अवसर पर बीएचयू ने दिया डिजिटल कार्ड के जरिए इनविटेशन

एक कदम डिजिटल भारत की ओर:
देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. ऐसे में जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय जन्माष्टमी के अवकर पर डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल कार्ड भेज कर लोगों को आमंत्रित कर रहा है. महिला महाविद्यालय ने कार्ड में "एक कदम डिजिटल भारत की ओर" स्लोगन लिखा है. स्लोगन के माध्यम से लोगो को कम से कम पेपर प्रयोग करने का संदेश दिया जा रहा है.

बीएचयू पेपर लेस व्यवस्था के लिए बहुत से कार्य कर रहा है, जिसमें इस बार बीएचयू ने एंट्रेंस एग्जाम भी ऑनलाइन कराए हैं और ऑफिसों में ऑनलाइन व्यवस्था करके कम से कम पेपर प्रयोग करने का संकल्प लिया है.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे, जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. उसके साथ ही इस बार हम लोगों ने सब को डिजिटल कार्ड से आमंत्रित किया है.
-प्रो. इनु मेहता, प्राचार्य, बीएचयू

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छात्रों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने की तैयारी में 'इस्कॉन'

Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को बल देने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने हाथ बढ़ाया बीएचयू ने वर्ष के विश्वविद्यालय को पेपरलेस व्यवस्था से जोड़ा है जिसके तहत जन्माष्टमी महोत्सव में अपने अतिथियों को डिजिटल कार्ड से आमंत्रित किया जा रहा है।


Body:देश में जन्माष्टमी की धूम है ऐसे में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय इस जन्माष्टमी में डिजिटल इंडिया के तहत डिस्टल कार्ड भेज कर लोगों को आमंत्रित किया महिला महाविद्यालय ने अपने कार्ड एक स्लोगन भी लिखा है "एक कदम डिजिटल भारत की ओर" का संदेश भी दिया जा रहा है।

ऐसे में हम आपको बताते चलें कि बीएचयू पेपर लेस व्यवस्था के लिए बहुत से कार्य कर रहा है जिसमें इस बार उन्होंने बहुत से एंट्रेंस एग्जाम भी ऑनलाइन कराएं हैं उसके साथ ही अपने बहुत से ऑफिसों में ऑनलाइन व्यवस्था करके पेपर का कम से कम प्रयोग करने के लिए संकल्पित है।


Conclusion:महिला महाविद्यालय बीएचयू की प्राचार्य प्रो इनु मेहता बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे उसके साथी इस बार हम लोगों ने सब को डिजिटल कार्ड से आमंत्रित किया है।(इकार्ड) मीन और सोशल मीडिया के जरिए सबको भेजा जा रहा है।

अशुतोष उपध्याय
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.