ETV Bharat / state

करवा चौथ पर सुनिए भोजपुरी के ये बेहतरीन गाने, खुश हो जाएगा दिल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 1:55 PM IST

1
1

करवा चौथ (Karva Chauth) पर भोजपुरी गानों की एक लंबी लिस्ट है. वहीं, अगर भोजपुरी में गानों में मोनालिसा और रानी चटर्जी एक साथ हों तो गानों में चार चांद लग जाते हैं. ऐसे ही कुछ गाने हैं, जिनको आप भी करवा चौथ पर सुन सकते हैं.

वाराणसीः भोजपुरी सिनेमा में व्रत-त्योहारों को लेकर भी खूब काम हुआ है. इंडस्ट्री में यूपी-बिहार के व्रत को लेकर भी कई फिल्में बन चुकी हैं. ऐसे ही व्रत-त्योहारों को लेकर गाने भी खूब बनाए गए हैं. नवरात्रि से लेकर छठ पूजा तक के लिए भोजपुरी में गाने बनाए गए हैं. इन गानों को पसंद भी खूब किया जाता है. आज सुहागिनें करवाचौथ का व्रत रहेंगी. ऐसे में करवाचौथ के लिए भी भोजपुरी गानों की भरमार है. ऐसे ही कुछ चुनिंदा गाने हैं, जो लोगों की जुबान पर हमेशा बने रहते हैं. इन गानों का यूट्यूब पर व्यूज भी करोड़ों में है. आप भी इन चुनिंदा गानों को सुन सकते हैं. आइये जानते हैं उन बेहतरीन गाने को...

ि
करवा चौथ पर भोजपुरी गाने.


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तीज-त्योहार के लिए सबसे ज्यादा गाने बनाए गए हैं. हिंदी फिल्में भले ही लोगों के बीच सबसे अधिक पसंद की जाती हों, लेकिन इन फिल्मों के पास व्रत-त्योहार के लिए कोई गाना नहीं है. वहीं, भोजपुरी ने ऐसे गाने तैयार किए हैं जो दिल को छू लेते हैं. छठ पूजा और नवरात्रि जैसे त्योहारों के लिए अच्छे गाने गाए गए हैं. आज जब महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो उनके सुनने लायक भी अच्छे गाने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हैं. साथ ही ये गाने एक माहौल भी बना देंगे.

ि
करवा चौथ पर बने भोजपुरी गाने सुनिए.

सईया खातिर निर्जला उपवास (saiya khatir Nirjala upavaas)
भोजपुरी में गानों में अगर मोनालिसा और रानी चटर्जी साथ हों तो गानों में चार चांद लग जाते हैं. ऐसा ही ये गाना है "सईया खातिर निर्जला उपवास". इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आप अगर करवाचौथ पर गाना खोज रहे हैं तो ये गाना आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.

कबहु न साथ छूट बलम (kabahu na sath chute balam ke)

करवा चौथ पर आधारित यह गाना लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर भी इसे खूब सुना जा रहा है. आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यूट्यूब पर इस गाने को 9 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

करवाचौथ के करीले त्योहार (Karvachauth Ke Karile Tyohar)
यह गाना त्रिशूल फिल्म का है. इसमें अभिनेत्री अंजना सिंह और विराज भट्ट ने अभिनय किया है. यह गाना भी करवा चौथ पर खूब पसंद किया जाता है. यूट्यूब पर इस गाने को 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. आप भी इसे सुन सकते हैं.

साजन की सुहागन (Saajan Ki Suhagan)
भोजपुरी इंडस्ट्री में 3 साल पहले आया ये गाना लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. साल 2020 में रिलीज हुए इस गाने में निशा उपाध्याय और मोहन सिंह ने अभिनय किया है. करवाचौथ को लेकर सुने जाने वाले गानों में यह भी शामिल है.

बदरी से छेड़ताटे चांद (Badari Se Chedatate Chaand)
इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया है. इसे आप करवाचौथ पर सुने जाने वाले गानों की प्लेलिस्ट में रख सकते हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना भी आपको पसंद आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri cinema : बॉलीवुड से कम नहीं है ये भोजपुरी की हीरोइनें, एक फिल्म की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

यह भी पढ़ें- Varun-Lavanya: लावण्या ने रचाई वरुण के नाम की मेहंदी, तस्वीरों में कैद हुए खूबसूरत मोमेंट्स

Last Updated :Nov 1, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.