ETV Bharat / state

Bhojpuri Cinema: 'मंडप' में दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे ने निभाईं रस्में, आप भी देखें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 6:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल निरहुआ (Bhojpuri actor Dineshlal Nirahua) और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Actress Amrapali Dubey) की नई फिल्म रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता तब देखने को नजर आई थी, जब फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ था.

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म 'मंडप' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. ट्रेलर जारी होने के बाद से ही दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता देखी जा रही थी. वहीं, फिल्म के अभिनेता निरहुआ ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि परिवार के साथ इस फिल्म को देखें. यह फिल्म देशभर में एकसाथ कई सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

फिल्म के एक सीन में आम्रपाली दुबे
फिल्म के एक सीन में आम्रपाली दुबे


निरहुआ ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील: फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि फिल्म 'मंडप' देशभर में रिलीज हुई है. उम्मीद है हमारी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बिग स्केल पर बनाया गया है. फिल्म की कहानी के अनुसार, फिल्म की भव्यता दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है. वहीं, निरहुआ ने कहा कि मंडप एक स्वस्थ मनोरंजन वाली फिल्म है. फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्द-गिर्द है. फिल्म को आनंद सिंह ने निर्देशित किया है.

'मंडप' एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है
'मंडप' एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है
मनोज पांडे ने लिखी है कहानी: दिनेशलाल यादव ने कहा कि फिल्म 'मंडप' एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है. हमने फिल्म में अपना पूरा योगदान दिया है. इस फिल्म को आप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देखें. वहीं, फिल्म की सह निर्माता शर्मिला आरसिंह ने बताया कि फिल्म के संवाद से लेकर गीत संगीत तक बहुत अच्छे हैं. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली मुख्य भूमिका में हैं, जो फर्स्ट लुक में शादी के जोड़े में नजर आए हैं. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविन्द तिवारी, उमा लाल यादव हैं. लेखक मनोज पांडे हैं. डीओपी साहिल जे अंसारी हैं.

यह भी पढ़ें: आम्रपाली के लिए भिड़े भोजपुरी सुपरस्टार, खेसारी लाल और निरहुआ के बीच आई गोली-बम चलने की नौबत

यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे के साथ अयोध्या पहुंचे दिनेश लाल यादव, बोले- निकाय चुनाव में चला सीएम योगी का जादू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.