ओपी राजभर की सावधान यात्रा पर अनिल राजभर का तंज, बहुत जल्द राजभर हो जाएंगे ऑल आउट

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:39 PM IST

etv bharat

वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने (cabinet minister anil rajbhar) कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जल्द ही ऑल आउट हो जाएंगे.

वाराणसीः कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर(cabinet minister anil rajbhar) ने सोमवार को सर्किट हाउस(circuit house) में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 'देश को बहुत अच्छी तरह से पता है, आज देश तोड़ने वाले, देश बांटने वाले देश को जोड़ने की बात करने लगे हैं. कम से कम इतना अक्ल कांग्रेसियों को आया तो, कि देश को तोड़ा या बांटा नही जाता है. देश को जोड़ा जाता है, उन्हें अपना और अपने लोगों का इतिहास जानने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामर्थ्य व क्षमता का परिणाम पूरी दुनिया देख रही है. भारत की एकता और अखंडता को भाजपा सरकार ने नए सिरे से परिभाषित किया. धारा 370 को खत्म करके एकता और अखंडता को नए आयाम तक पहुंचाने का काम किया.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

पढ़ेंः अनिल राजभर ने कहा, एनसीआर की तर्ज पर नया क्षेत्र डेवलप करने से उत्तर प्रदेश को मिलेगा फायदा

वहीं, ओम प्रकाश राजभर सावधान यात्रा(Om Prakash Rajbhar savdhaan yatra) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा 'कि सावधान तो राजभर हो गया. ओमप्रकाश राजभर का विकेट गिरना शुरू हो गया है. बहुत जल्दी आल आउट होने जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'विपक्ष के लोग जब सदन चलता है, तो सड़क पर बैठते हैं. जनता को गुमराह करते हैं. अखिलेश यादव मनगढंत आंकड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं. राजनीति में रहना है तो सच्चाई को स्वीकार करना होगा और जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- ओपी राजभर की BJP में नो एंट्री, अखिलेश का दिमागी संतुलन ठीक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.