ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है, हमेशा सत्ता का दुरुपयोग किया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:38 PM IST

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद के आवास पर मिले करोड़ों रुपयों के लेकर कांग्रस पर जमकर अपनी भड़ास (Surya Pratap Shahi target Congress) निकाली.

वाराणसी में कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निकाली भड़ास.
वाराणसी में कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निकाली भड़ास.

वाराणसी में कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निकाली भड़ास.

वाराणसी : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है. हमेशा इसी तरह से उन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग करके लाखों-करोड़ों रुपये कमाए. इसका साक्षात प्रमाण है कि कांग्रेस सांसद के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए. इस घटना ने कांग्रेस के चेहरे को जनता के बीच उजागर कर दिया है. पीएम मोदी इसीलिए कहते हैं कि कांग्रेस के सफाया से ही भ्रष्टाचार का सफाया होगा. जैसे-जैसे कांग्रेस समाप्त हो रही है वैसे-वैसे भ्रष्टाचार नियंत्रित हो रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित वाराणसी दौरे व इंडिया गठबंधन को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि वह इंडिया गंठबंधन नहीं है. इसमें जो D लगा हुआ है वह डिवाइडेड है. गठबंधन में शामिल पार्टियों ने अलग-अलग राज्यों से चुनाव लड़ा. कांग्रेस पार्टी उनको एक सीट नहीं दे पाई. जो लोग लड़े वह एक सीट भी नहीं लेकर आ सके. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता ने यह संकेत दे दिया है कि 2024 भारतीय जनता पार्टी का है. कमल का फूल ही खिलने वाला है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.वह भारी बहुमत के साथ जीतेंगे और फिर प्रधानमंत्री होंगे.

एक प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. कृषि यंत्रों को सर्व सुलभ बनाने के साथ-साथ यूरिया की भरपूर उपलब्धता भी बनाना है. आज किसानों को उनकी खेती के बारे में महत्वपूर्ण तौर तरीके के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विभिन्न किसान मेलों का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है. शीघ्र वाराणसी, इलाहाबाद सहित अन्य स्थानों पर ऐसे आयोजन होंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- सांसद के घर मिले 200 करोड़ रुपये गांधी परिवार में किसका एटीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.