ETV Bharat / state

फिल्म बाजीगर के 29 साल पूरे होने पर मां संग काशी पहुंची शिल्पा शेट्टी, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:46 PM IST

etv bhaart
वाराणसी में शिल्पा शेट्टी

शनिवार को शिल्पा शेट्टी अपनी मां के साथ वाराणसी पहुंची हुई. रविवार को शिल्पा की पहली फिल्म बाजीगर को 29 साल हो जाएंगे. इसीलिए वह बााब विश्वनात की शरण में पहंची हुई हैं. 12 नंवबर 1993 को बाजीगर फिल्म रिलीज हुई थी.

वाराणसी: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वाली फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी मां के साथ शनिवार को वाराणसी पहुंचीं. शिल्पा शेट्टी 1993 में 12 नवंबर को ही रिलीज हुई सबसे सफल फिल्म बाजीगर के 29 वर्ष पूरे होने के मौके पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आईं थीं. यहां पर उन्होंने दर्शन पूजन करने के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता को निहारा और नौका विहार भी किया. साथ ही उन्होंने बनारस की चाय का लुत्फ भी उठाया.

बाजीगर फिल्म की 29वीं एनिवर्सिरी रविवार को है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और हिंदी फिल्म जगत के तमाम सितारों के फैंस अपने अपने तरीके से बाजीगर फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्‌टी अपनी मां सुनंदा शेट्‌टी के साथ वाराणसी पहुंचीं. शिल्पा शेट्‌टी ने वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई.

etv bharat
वाराणसी में मां के साथ शिल्पा शेट्टी
मां के साथ वाराणसी पहुंची शिल्पा शेट्टी

उन्होंने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया. मंदिर के अर्चक अंकित भारती और सतीश शास्त्री ने शिल्पा शेट्‌टी को पूजन कराया. इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मां अन्नपूर्णा और नंदी के भी दर्शन कीं. मंदिर प्रशासन की ओर से शिल्पा शेट्‌टी को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया है. इस दौरान शिल्पा शेट्‌टी ने विश्वनाथ धाम परिसर में ही चाय का लुत्फ भी उठाया.

घाट पर दीए जलाती अभिनेत्री
घाट पर दीए जलाती अभिनेत्री
etv bharat
काशी विश्वनाथ मंदिर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्‌टी की पहली बॉलीवुड फिल्म बाजीगर 12 नवंबर 1993 को रिलीज हुई थी. इस हिट फिल्म से फिल्मी करियर शुरू करने वाली शिल्पा शेट्‌टी के आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में 29 वर्ष पूरे हो गए हैं. आने वाले दिनों में शिल्पा अपने प्रशंसकों को फ्रेड्डी, पठान सहित आधा दर्जन से ज्यादा अन्य फिल्मों में दिखेंगी.

गंगा आरती के दौरान शिल्पा शेट्टी
गंगा आरती के दौरान शिल्पा शेट्टी

काशी की प्रसिद्ध गंगा आरती में हुई शामिल: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी मां के साथ वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुई. वाराणसी के शीतला घाट पर गंगोत्री सेवा समिति द्वारा होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में शिरकत कर दीप जलाए. इस दौरान हर कोई अभिनेत्री को अपने बीच देखकर आश्चर्यचकित रहा. वह आरती के अनोखे पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आईं. गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश दुबे ने आरती समाप्त होने के बाद कुछ मिनट देकर शिल्पा शेट्टी का स्वागत किया. घाट पर मौजूद काशी वासियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से अभिनेत्री का स्वागत किया.

यह भी पढे़ं: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी दर्शन करने पहुंची बांके बिहारी मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.