ETV Bharat / state

घाटों और गलियों में घूम रहे अभिनेता संजय मिश्रा, जानें सूटकेस और मंदिर को लेकर क्या कहा...

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 10:46 AM IST

ि
ि

वाराणसी के घाटों और गलियों में अभिनेता संजय मिश्रा (Actor Sanjay Mishra) 3 दिनों से अपनी फिल्म ‘दुर्गा प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durga Prasaad ki Shadi) की शूटिंग में लगे हुए हैं. अभिनेता ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया...

अभिनेता संजय मिश्रा ने बताया.

वाराणसी: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्गा प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durga Prasaad ki Shadi) की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. इस फिल्म में अभिनेता के साथ फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी समेत अन्य के कलाकार भी काशी में मौजूद हैं. इस फिल्म की शूटिंग दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया समेत बनारस गलियों में 3 दिनों से चल रही है. इस दौरान अभिनेता संजय मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की...

शुक्ला का किरदार कौन भूल सकता है
अभिनेता संजय मिश्रा अपने मस्त मौले और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह छोटे पर्दे पर भी अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. :ऑफिस-ऑफिस" में शुक्ला का किरदार कौन भूल सकता है. उसके साथ ही धमाल फिल्म में बाबू भाई का रोल भी सबको याद ही होगा और आंखों देखी के राजेश बाबू जी के रूप में उनको एक अलग पहचान मिली है. मुख्य फिल्म धमाल, जॉली एलएलबी, गोलमाल, आंखों देखी, दम लगा के हईशा, मसान, जैसी फिल्मों में वह काम कर चुके हैं.

1995 से नहीं बदला सूट केश
संजय मिश्रा के पास एक सूटकेस है. वह जहां भी जाते हैं, उस सूटकेस के साथ ही जाते हैं. यह सूटकेस 1995 से उनके पास है. संजय मिश्रा ने बताया कि जब वह संघर्ष कर रहे थे. उस समय यह बैग उनके पास था. अभिनेता ने बताया कि संघर्ष के दिनों में यह बैग उनके पास था. इसलिए आज यह बैग उनकी पहचान है. उन्होंने कहा कि अपने करीबी चीजों को नहीं बदलना चाहिए.

एक्टिंग में देसी पन है
हास्य अभिनेता संजय मिश्रा ने बताया कि उनकी एक्टिंग में देसी पन है, क्योंकि वह बनारस के रहने वाले हैं. यहीं पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. इसीलिए हर एक के अंदर उसके शहर का अंदाज रहना चाहिए. उन्होंने कहा मुझे यह पहचान बनारस से मिली है. इसलिए वह बनारसी पन को नहीं छोड़ सकते हैं.

नए कलाकारों के लिए कहा
संजय मिश्रा ने नए कलाकारों के लिए कहा कि आप जो हैं, वही रहिए. किसी की कॉपी मत करिए. प्रभु ने हर इंसान में कुछ न कुछ चीज दी है. इसलिए ईश्वर ने जो दिया है. उसे हर कलाकार को प्लेटफार्म पर लाने की जरूरत है. वही अपनी पहचान बनती है. उन्होंने कहा कि वह जब भी बनारस आते हैं, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई को जरूर सुनते हैं. बनारस के घाटों पर उन शहनाई को सुनकर जैसे लगता है कि वह यहां बैठे हों. घाटों पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के शहनाई को सुनकर बनारस को महसूस किया जा सकता है.

अयोध्या राम मंदिर पर भी कहा
अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि जेल बने तो बड़े दुख की बात है लेकिन मंदिर बने तो बहुत ही खुशी की बात है. मंदिर में आस्था के साथ हम उसकी साफ सफाई रखें. हम लोग बहुत सी जगह को बहुत गंदा कर देते हैं. जबकि सभी मंदिरों को साफ सुथरा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब आप किसी गुरुद्वारे में जाएंगे तो बहुत ही अच्छा लगता है. वहां पर बहुत साफ सफाई रहती है. अभिनेता ने कहा कि जब से अयोध्या में मंदिर बन रहा है. वह मंदिर आते जाते रहते हैं. अयोध्या का राम मंदिर बहुत ही भव्य बन रहा है. अब हम लोगों का काम है, मंदिर को स्वच्छ बनाए रखें.

बनारस में कुछ तो है जो उन्हें खींचता है
संजय मिश्रा ने कहा कि बनारस में कुछ तो है जो उन्हें अपनी ओर खींचता रहता है लेकिन वह कब पता चलेगा पता नहीं चलता है. जब वह ऊपर चले जाएंगे, तब पता चलेगा. उन्होंने कहा कि यहां खुलापन है. जिसे आप पूरे विश्व में कहीं नहीं देखने को मिलेगा. यहां आप गमछा पहन कर भी घूम सकते हैं. गमछा ही पहनकर कोई सुबह से शाम तक कहीं बैठा है. यह चीज पूरी दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलेगी. यह केवल बनारस में ही देखने को मिलेगा.

श्मशान घाटों पर लगता है डर
अभिनेता संजय ने बताया कि जब वह काशी पहुंचते हैं तो महाश्मशान मणिकर्णिका का घाट जरूर जाते हैं. इस घाट पर जाने पर उन्हें कभी डर नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के श्मशान घाट पर जाने पर लोगों को डर जरूर लगता है. लेकिन इस घाट पर ऐसा बिल्कुल नहीं है.

पिता का किया जिक्र
संजय मिश्रा ने कहा कि उनके पिता का नाम शंभू नाथ मिश्रा है. लोग उन्हें शंभू महाराज कह कर बुलाते थे. अभिनेता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले एक फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. वहां एक व्यक्ति ने उनका हाथ पकड़कर कहा कि आप शंभू नाथ जी के लड़के हैं. यह सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्हें अपने पिता पर गर्व है. लोग अगर आपके पिता के नाम से जानते हैं तो आपको गर्व करना चाहिए.


यह भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें-

Last Updated :Nov 10, 2023, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.