ETV Bharat / state

वाराणसी: मॉब लिंचिंग को लेकर एसएसपी ने लोगों को किया जागरूक

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:25 AM IST

यूपी के वाराणसी में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने एक विक्षिप्त की पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद एसएसपी ने सड़क पर उतरकर लोगों को मॉब लिंचिंग के बारे में जागरूक किया.

आनंद कुलकर्णी, एसएसपी

वाराणसी: इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह पूरे देश में फैली हुई है, जिसके बाद एक के बाद एक मॉब लिंचिंग की वजह से लोगों की जानें भी जा रही हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला वाराणसी में भी सामने आया है, जहां जेतपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम बच्चा चोरी के शक में एक मानसिक विक्षिप्त अधेड़ की पिटाई कुछ लोगों ने कर दी. जिसके बाद उसे मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद एसएसपी ने खुद सड़क पर उतरकर लोगों को मॉब लिंचिंग के बारे में जागरूक किया.

मॉब लिंचिंग को लेकर एसएसपी ने लोगों को किया जागरूक.

पढ़ें: वाराणसी के लोगों ने PM मोदी को दिया 'धोखा', निजी काम में खर्च किया शौचालय का पैसा

जिले में मॉब लिंचिंग के कई मामले आए सामने
जैतपुरा इलाके में बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर भीड़ ने एक अधेड़ की जान ले ली थी. वहीं बुधवार को दोपहर लोगों ने नक्खीघाट क्षेत्र में मुरादाबाद के एक युवक को बच्चा चोर बताते हुए घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर इलाकाई पुलिस पहुंची तो भीड़ ने दारोगा और सिपाहियों को भी दौड़ा लिया. युवक को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचे तो जान लेने पर उतारू सैकड़ों लोग थाने तक पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जैतपुरा पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और इसके साथ ही 40 से 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

भीड़ ने अधेड़ की पिटाई कर उतारा मौत के घाट
मंगलवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ का निशाना बने अधेड़ की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने तत्काल आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के आदेश दिए. जैतपुरा पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर क्षेत्र के इरशाद, गुलजार, महताब आलम और मो. मोदस्सीर को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी ने मॉब लिंचिग को लेकर लोगों को किया जागरूक
वहीं देर शाम को एसएसपी ने पूरी टीम के साथ जैतपुरा क्षेत्र में दौरा कर लोगों को बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही और माइक लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को ऐसा न करने की हिदायत देते हुए उनको शपथ भी दिलाई.

Intro:वाराणसी: इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह पूरे देश में फैली हुई है जिसके बाद एक के बाद एक मॉब लिंचिंग की वजह से लोगों की जानें भी जा रही हैं ऐसा ही वाकया वाराणसी में भी सामने आया है जेतपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम बच्चा चोरी के शक में एक मानसिक विक्षिप्त अधेड़ की पिटाई कुछ लोगों ने कर दी जिसके बाद उसे मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई इस घटना के बाद एसएसपी ने खुद सड़क पर उतरकर लोगों को अवेयर करने की कोशिश की एसएसपी ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई अन्य पर मुकदमा भी दर्ज करवाया है और लोगों को जागरूक करते हुए ऐसा ना करने की अपील पुलिस कर रही है.Body:वीओ-01 दअरसल मंगलवार को जैतपुरा इलाके में बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर भीड़ ने एक अधेड़ की जान लेने के बाद बुधवार को दोपहर लोगों ने नक्खीघाट क्षेत्र में मुरादाबाद के एक युवक को बच्चा चोर बताते हुए  घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर इलाकाई पुलिस पहुंची तो भीड़ ने दारोगा और सिपाहियों को भी दौड़ा दिया. युवक को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचे तो जान लेने पर उतारू सैकड़ों लोग थाने तक पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जैतपुरा पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने देर रात 40-50 अज्ञात के खिलाफ जैतपुरा थाने में धारा 147/149/505/323/302 व 7 सीएलए एक्ट में केस दर्ज किया है.Conclusion:वीओ-02 वहीं मंगलवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ का निशाना बने अधेड़ की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने तत्काल आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के आदेश दिए. जैतपुरा पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर क्षेत्र के इरशाद, गुलजार, महताब आलम व मो. मोदस्सीर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं देर शाम को एसएसपी पूरी टीम के साथ जैतपुरा क्षेत्र में दौरा कर लोगों को बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही और माइक लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को ऐसा ना करना की हिदायत देते हुए उनको शपथ भी दिलवाई.

बाईट- आनंद कुलकर्णी, एसएसपी


Gopal mishra

9839809074

नोट- खबर रैप से भेजी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.