ETV Bharat / state

अब घर के पास मिलेगा मुफ्त इलाज, वाराणसी मंडल में खोले जाएंगे 831 वेलनेस सेंटर

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 5:29 PM IST

यूपी के वाराणसी मंडल में 831 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं. इन हेल्थ सेंटर में डॉक्टरी परामर्श, जांच और दवाएं सब मुफ्त में मिलेगा.

वाराणसी में वेलनेस सेंटर
वाराणसी में वेलनेस सेंटर

वाराणसी: सरकार लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत वाराणसी मंडल में 831 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जो मरीजों की सेहत सुधारने में काफी मददगार साबित होंगे. खास बात यह है कि इन केंद्रों पर बीमारियों की शुरुआत में ही पहचान करने के साथ चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाएं और इलाज मुफ्त में मिलेगा.

शहर में खोले जाएंगे 831 वेलनेस सेंटर

उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मंडल डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी मंडल में 831 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने थे, जिसमें वाराणसी में 114, जौनपुर में 158, चंदौली में 165, गाजीपुर में 185 सेंटर खोले जा चुके हैं, जहां मुफ्त सुविधाएं मिल रही हैं, अन्य भी जल्द कार्य करने लगेंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्र पर मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, मधुमेह समेत अन्य तरीके के रोगों के प्रबंधन और उपचार की व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें- राजस्थानी महिला अनशनकारी की हालत बिगड़ी, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

दवाएं मिलेंगी मुफ्त

डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों पर अभी तक एएनएम बैठती थीं लेकिन, अब से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तैनात किए जा रहे हैं. जो रोगों को प्राथमिक स्तर पर पहचान कर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास रेफर करेंगे. इसके साथ ही इन सेंटरों पर हीमोग्लोबिन जांच, यूरिन द्वारा गर्भ की जांच, ब्लड ग्लूकोस, टीएलसी, डीएलसी, पेरिफेरल, स्पीयर, ब्लड ग्रुपिंग, डेंगू, मलेरिया आदि जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसका मरीज लाभ उठा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.