ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र हुआ पानी-पानी, परेशान लोगों ने आंदोलन की ठानी

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 4:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी जलभराव से परेशान है. ऐसे में लोगों में आक्रोश है. मोहल्ला अस्सी (Mohalla Assi) के लोगों ने कहा कि जब तक निकाय अधिकारी क्षेत्र में जलभराव की व्यवस्था को ठीक नहीं कर देते, तब तक हमारा यह जाम जारी रहेगा. लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक से लेकर पार्षद तक सभी को समस्या का पता है, लेकिन कोई समाधान को नहीं आया.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जनता की नहीं सुनते अधिकारी
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जनता की नहीं सुनते अधिकारी

वाराणसी : सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का विकास जापान के क्योटो शहर की तर्ज पर करना चाहते हैं. लेकिन स्थाई निकाय द्वारा बार-बार उनके सपनों पर पानी फेर दिया जाता है. इसे लेकर मोहल्ला अस्सी (Mohalla Assi) की जनता में खासा आक्रोश है.

गुरूवार को यहां के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का कार्य किया लेकिन लोग नहीं मानें. लोगों का कहना है कि जब तक पानी यहां से नहीं निकलेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जनता की नहीं सुनते अधिकारी

भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी अस्सी क्षेत्र में पिछले 6 महीने से लगातार बारिश होने पर सड़क पर जलभराव हो जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोग गंदे पानी में गिर जाते हैं. छोटे बच्चों को खासी दिक्कत होती है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है क्योंकि यहीं पर प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर, तुलसी घाट और अस्सी घाट भी स्थित है.

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी सर्वधर्म समभाव की बात करती है: डॉ. राजपाल कश्यप

आठ विधायक, दो मंत्री एक सांसद फिर भी ये हाल क्यों

विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें लिखा था, 'बनारस में 8 विधायक हैं, दो मंत्री हैं और एक सांसद फिर भी यहां का हाल ऐसा है'. लोगों ने सरकार और कार्यदायी संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि जब तक यह से पानी नहीं निकलेगा, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जनता की नहीं सुनते अधिकारी
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जनता की नहीं सुनते अधिकारी

स्थानीय संजय मिश्र ने कहा कि यह वहीं क्षेत्र है जहां से प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. वहां से मात्र लगभग 300 मीटर की दूरी पर भदैनी का अस्सी क्षेत्र है. पिछले 6 महीने से लगातार यहां सीवर जाम है. थोड़ी भी बारिश हो जाए तो यहां जलभराव शुरू हो जाता है. स्थानीय लोग इससे खासे परेशान हैं.

आए दिन कोई न कोई इस गंदे पानी में गिर जाता है. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और निकाय के अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. यह जाम उसी आक्रोश का नतीजा है.

कहा कि जब तक निकाय अधिकारी क्षेत्र में जलभराव की व्यवस्था को ठीक नहीं कर देते, तब तक हमारा यह जाम जारी रहेगा. कहा कि स्थानीय विधायक से लेकर पार्षद तक सभी को समस्या का पता है लेकिन कोई समाधान को नहीं आया. इससे लोगों में खासा रोष भी है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.