Baba Vishwanath Dham: नए साल के पहले पखवाड़े में बाबा विश्वनाथ धाम में 26 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:18 PM IST

Baba Vishwanath Dham

बाबा विश्वनाथ के धाम में साल के पहले ही पखवाड़े में अब तक 26 लाख दर्शन कर चुके हैं. हर हफ्ते भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. काशी की सुविधाएं पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के धाम के निर्माण के साथ यहां भक्तों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. बीते साल लगभग 1 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन और पूजन किया था. वहीं, साल 2023 के पहले पखवाड़े में ही 26 लाख भक्तों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका है. भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे उम्मीद है तकि पिछले सालों के रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएंगे. निश्चित तौर पर बाबा विश्वनाथ धाम निर्माण ने काशी के विस्तार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी की पुरातनता को ध्यान में रखते हुए इस प्राचीन नगरी का कायाकल्प किया. उन्होंने अपनी निगरानी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार कराया, जिससे वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि होने लगी है. नये साल के पहले ही पखवाड़े में लगभग 26 लाख लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाज़िरी लगाई है. दिव्य और भव्य काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं में इजाफा होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते वर्ष एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी.

सुविधाओं के साथ बढ़ी हैं श्रद्धालुओं की संख्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काशी का विकास, यातायात कनेक्टिविटी, सुधरी हुई कानून व्यवस्था और स्वच्छता के चलते विश्व में वाराणसी की नई तस्वीर बनकर सामने आयी है. जिसके चलते देश विदेश से पर्यटक काशी की और आकर्षित हो रहे हैं. वाराणसी में फिलहाल हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का भी आयोजन हो रहा है. इसके अलावा गंगा पार रेत पर बसी टेंट सिटी भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्रबिंदु है.

इस साल कुछ ऐसे बढ़ी भक्तों की संख्या: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि साल के पहले ही दिन 5,32,551 दर्शनार्थिंयों ने दर्शन किया है. जनवरी के पहले 15 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या करीब 23,73,392 थी. 17 तारीख तक ये संख्या 26,08,099 हो गई. 1 जनवरी की 5 लाख से अधिक की संख्या छोड़ दिया जाए, तो बाकी दिनों में 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दरबार में हाज़िरी लगाई है.जीर्णोद्धार के पहले विश्वनाथ धाम में 30 से 40 लाख दर्शनार्थी साल भर में आते थे. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं के विस्तार के साथ आने वाले समय में श्रद्धालुओ की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

यह भी पढे़ं: वाराणसी में कमाल, पांच साल में बढ़े 100 से ज्यादा नए करोड़पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.