ETV Bharat / state

BHU में 4 दिवसीय 15 एग्रीकल्चर सांइस कांग्रेस का आयोजन, देश विदेश के जुटे वैज्ञानिक

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:40 PM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृषि विभाग के 15 एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए हैं.

15 एग्रीकल्चर सांइस कांग्रेस का आयोजन
15 एग्रीकल्चर सांइस कांग्रेस का आयोजन

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृषि विभाग ने 15 एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 10 सेशन में कृषि में ऊर्जा की खपत एवं आधुनिककरण में किसानों को लाभ पहुंचाने पर चर्चा किया जाएगा. इस प्रोग्राम में देश एवं विदेश से वैज्ञानिक जुड़े हैं. प्रोग्राम में 270 ऐसे वैज्ञानिक है. शनिवार को 20 लोगों को सम्मानित किया गया है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में 15वां एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस अधिवेशन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि कृषि में किस तरह से ऊर्जा की खपत कम करके लागत कम किया जा सके. एग्रीकल्चर सेक्टर में एनर्जी का बहुत ज्यादा प्रयोग होता है. नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से कम एनर्जी का प्रयोग करते हुए उत्पादन बढ़ाया जा सके.

देश विदेश के जुटे वैज्ञानिक
प्रोग्राम के सचिव राकेश सिंह ने बताया की 15 वां एग्रीकल्चर साइंस प्रोग्राम में 270 वैज्ञानिक हैं. जिन्हें स्पीकर के रूप में बुलाया गया है और को-चेयरमैन के रूप में इनवाइट किया है. पूरे देश से अपने क्षेत्र में ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक हैं. इसमें से कुछ वैज्ञानिक विदेश से भी जुड़े हैं, जो अपना व्याख्यान देंगे.कार्यक्रम के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे. आईसीआर के महानिदेशक डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च एजुकेशन के सेक्रेटरी, नास के प्रेसिडेंट कार्यक्रम की अध्यक्षता की बीएचयू के कुलपति डॉक्टर वीके शुक्ला भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण ने बिगाड़े हालात, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- संभव हो तो 2 दिन का लॉकडाउन लगा दें

कार्यक्रम में 16 तारीख को किसानों को डेडिकेट किया गया है. जिसमें 300 अधिक किसान शामिल होंगे. कार्यक्रम में सफल किसानों को बुलाया गया है. जो किसानों को आगे प्रेरित करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.