ETV Bharat / state

बाल गृह में कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने, फरार हुआ 12 वर्षीय किशोर

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:28 PM IST

वाराणसी राजकीय बाल गृह में बंद बंद 12 वर्ष का किशोर फरार हो गया. लापरवाही बरतने पर किशोर की निगरानी व सुरक्षा में तैनात चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही किशोर की खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमें भी मुस्तैद कर दी गई हैं.

वाराणसी राजकीय बाल गृह
वाराणसी राजकीय बाल गृह

वाराणसीः रामनगर थाना क्षेत्र के राजकीय बाल गृह में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर के बाल गृह में बंद 12 वर्ष का किशोर फरार हो गया. इसके बाद बाल गृह प्रभारी अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर किशोर की निगरानी व सुरक्षा में तैनात चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उसके साथ ही पुलिस किशोर की तलाश में भी जुट गई है.

बता दें कि फरार युवक फिरोजाबाद का रहने वाला है. रविवार सुबह जब निगरानी और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने बाल गृह में मौजूद किशोरों की गणना की तो उनमें से एक बालक कम नजर आया. इसके बाद किशोर की खोज शुरू हो गयी. इस दौरान जब कर्मचारी किशोर के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किशोर एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर बाल गृह से फरार हो गया है. इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर उसकी तलाश भी हुई, लेकिन अब तक किशोर का पता नहीं लग सका है.

घटना की सूचना के बाद बाल गृह प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने 4 लोगों के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. रामनगर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि बाल गृह प्रभारी के द्वारा गृह में मौजूद चार कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर के मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही किशोर की गुमशुदगी का भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि किशोर की खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमें भी मुस्तैद कर दी गई हैं. गंभीरता से इस मामले की जांच की जा रही है.

35 किशोर हैं मौजूद
किशोर के फरार होने के मामले में बाल गृह की निगरानी व सुरक्षा में तैनात अशोक कुमार, सोनू प्रजापति, राजू वर्मा और शिव शंकर पांडे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अभी वर्तमान में 35 किशोर बाल गृह में मौजूद हैं. किशोर के फरार होने के साथ ही बाल गृह की निगरानी व सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया गया है.

पढ़ेंः Lucknow Infant Home : अव्यवस्थाओं ने लील ली चार मासूमों की जिंदगी, अनट्रेंड नर्स और आया कर रहीं ड्यूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.