ETV Bharat / state

जंगली सूअर ने हमला कर किसान को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:47 PM IST

उन्नाव की खबरें
उन्नाव की खबरें

उन्नाव जिले में जंगली सूअर ने हमला कर किसान को उतारा मौत के घाट. घटना के बाद इलाके में मची सनसनी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उन्नाव : जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. कटरा कस्बे के रहने वाले एक किसान को जंगली सूअर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाना हसनगंज क्षेत्र के कस्बा मोहन की है. यहां के कटरा मोहल्ला के रहने वाले कृपाशंकर नाम के व्यक्ति शनिवार शाम को अपने खेत की देखभाल करने गए थे. तभी उनके ऊपर जंगली सूअर ने हमला कर दिया गया. जंगली सूअर ने कृपाशंकर को बुरी तरह घायल कर दिया था. जंगली सुअर के हमले के बाद कृपाशंकर ने बचाने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई. चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरीके सूअर से कृपाशंकर को छुड़ाया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- UP+YOGI = बहुत UPYOGI

आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस एवं पुलिस को फोन किया. लेकिन जब तक मौके पर एंबुलेंस पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने, मृतक कृपाशंकर के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ, जंगली सूअर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगाई गई हैं. बता दें, कृपाशंकर के दो बच्चे हैं. जिनमें एक की उम्र 18 वर्ष व दूसरे की उम्र 14 वर्ष है. परिवार में उनकी पत्नी व भाई हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है. वहीं, इलाके में सनसनी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.