ETV Bharat / state

2500 रुपये में बन गया पुलिस वाला, पकड़ा गया तो बोला- बस का किराया बचाने के लिए ये किया

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 6:46 PM IST

मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है. यहां की पुलिस ने एक युवक को वाहनों से अवैध वसूली करते एक युवक को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गांठता था. देखिए उसने ऐसा क्यों और कैसे करना शुरू किया.

Etv Bharat
2500 रुपये में बन गया पुलिस वाला

हसनगंज सीओ संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी

उन्नावः एक युवक उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज में रोज आता था और पुलिस की वर्दी में वाहन चालकों पर रौब गांठकर उनसे रुपये ऐंठता था. पुलिस को इस बारे में जब सूचना मिली तो टीम बनी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. युवक ने अपनी वर्दी पर बाकायदा पीएनओ नंबर भी डलवा रखा था, जो किसी भी पुलिसकर्मी का सीक्रेट कोड होता है.

कैसे पकड़ा गया फर्जी पुलिस वालाः हसनगंज कोतवाली इंचार्ज राजेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस की वर्दी में खड़े युवक को रोककर उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ में युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में दीवान के पद पर रायबरेली जनपद के महाराजगंज थाने में तैनात होना बताया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने आप को दीवान बताता है और पुलिस की वर्दी में गाड़ियों से वसूली करके चला जाता है.

इसे भी पढे़-हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को 2 साल की सजा, कोर्ट से मिली जमानत

लखनऊ से 2500 रुपये में खरीदी थी वर्दीः पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो फर्जी पुलिस बने युवक ने सच उगलना शुरू कर दिया. उसने बताया कि उसने यह वर्दी 2500 रुपये में लखनऊ से खरीदी थी. बस का किराया बचाने के लिए उसने यह काम किया. उसने अपनी वर्दी पर पीएनओ नंबर भी लिखवा रखा था. जब उसकी तहकीकात की गई तो वह भी फर्जी निकला. आरोपित युवक हरदोई जनपद के नया गांव का रहने वाले विमलेश है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

हरदोई जनपद का रहने वाला है युवकः हसनगंज सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर जनपद हरदोई के रहने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वह आरक्षी की वर्दी धारण किए हुए था. वह अपने आप को जनपद हरदोई के महाराजगंज थाने में तैनात होना बता रहा था. जांच में ऐसे किसी मुख्य आरक्षी की तैनाती संबंधित थाने में नहीं पाई गई है. वर्दी में लगे पीएनओ नंबर की जब जांच की गई तो वह भी फर्जी पाया गया. इसको लेकर थाना हसनगंज में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़-कानपुर में CRPF जवान ने महिला से दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज

Last Updated :Jul 15, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.