ETV Bharat / state

उन्नाव में युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महंगा, पार्सल में निकला डमी मोबाइल

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 1:13 PM IST

उन्नाव में युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया. युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मोबाइल ऑर्डर किया था, लेकिन पार्सल में मोबाइल का (Unnao online mobile ordered dummy found in parcel) डमी निकला.

Etv Bharat
Etv Bharat

उन्नाव: जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने पर फ्रॉड हो गया. युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से सैमसंग का फोन मंगाया था. लेकिन, जब पार्सल खोला तो उसमें मोबाइल की जगह डमी (Unnao online mobile ordered dummy found in parcel) रखा हुआ था.

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित परियर निवासी युवक ने बताया कि मोबाइल सैमसंग का ऑर्डर किया था. लेकिन, पार्सल में एक डमी मोबाइल (Unnao online mobile ordered dummy found in parcel) निकला है. वहीं, युवक ने पार्सल खोलने का वीडियो बना लिया था और फ्लिपकार्ट से डमी फोन को वापस लेकर उसका सैमसंग का मोबाइल देने की अपील की है.

उन्नाव पार्सल में निकला मोबाइल का डमी

पढ़ें- कई दिनों से खराब उन्नाव जिला अस्पताल का डिजिटल एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान


सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित परियर गांव के रहने वाले करुणा पांडे ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से सैमसंग का A73 मोबाइल 22 सितंबर को मंगाया था. उसका पार्सल 25 सितंबर को आया था. करुणा पांडे ने जब पार्सल ओपन किया तो वह दंग रह गए. पार्सल में डमी मोबाइल (Unnao online mobile ordered dummy found in parcel) निकला था. उसके बाद करूणा पांडे ने पार्सल खोलने का एक वीडियो बनाया और फ्लिपकार्ट को भेज दिया. करुणा ने फ्लिपकार्ट से रिटर्न पॉलिसी के तहत पार्सल वापस मंगाने की अपील की थी, लेकिन 29 सितंबर को उनका रिटर्न रिजेक्ट कर दिया गया.


पढ़ें- पंचायत का तुगलकी फरमान, शादीशुदा प्रेमी जोड़ा अलग नहीं हुआ तो परिवार का बंद कर दिया जाएगा हुक्का पानी

Last Updated : Oct 4, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.