ETV Bharat / state

बरतानिया हुकूमत के जमींदार के घर से 50 लाख से ज्यादा की चोरी, चोरों ने तीन कमरों के तोड़े ताले

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:09 PM IST

उन्नाव के बेहटा मुजावर में शुक्रवार की रात चोरों ने ब्रिटिश हुकूमत में जमींदार रह चुके एक व्यक्ति के घर से लाखों का माल पार कर दिया. परिवार के लोगों काे शनिवार की सुबह मामले की जानकारी हो पाई.

उन्नाव में जमींदार के घर चोरी हो गई.
उन्नाव में जमींदार के घर चोरी हो गई.

उन्नाव में जमींदार के घर चोरी हो गई.

उन्नाव : जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में शुक्रवार की रात बरतानिया हुकूमत में जमींदार रह चुके एक व्यक्ति के घर में चोर घुस आए. चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़ दिए. इसके बाद यहां से 50 लाख से ज्यादा का माल समेट ले गए. शनिवार की सुबह परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हो पाई. पीड़ित परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

बता दें कि ग्राम व्योली इस्लामाबाद के मजरा गुलरिहा निवासी स्व. राज बहादुर सिंह बरतानिया हुकूमत के समय बड़े जमींदार थे. वह हाथी पालते थे. राजा-महाराजाओं के यहां वह मांगलिक कार्यक्रमों पर सोने-चांदी से कढ़ाई की हुई झूल और गजमुक्ता से हाथी की सजावट करते थे. उनकी कोई औलाद नहीं थी. उन्होंने अपनी पत्नी कमलेश कुमारी के भाई दयाशंकर सिंह के पुत्र नरेंद्र पाल सिंह को दत्तक पुत्र के रूप में रखकर उन्हें वारिस घोषित कर दिया था. बीते कई दशक से नरेंद्र पाल सिंह ही हवेली और संपत्ति की देखरेख करते चले आ रहे हैं.

नरेंद्र पाल सिंह के पुत्र संजय सिंह उर्फ राघवेंद्र सिंह ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात घर में छत के रास्ते चोर घुस आए. तीन कमरों के ताले तोड़ दिए. इसके बाद घर से 65 सिक्के, चांदी लगा लहंगा-चुनरी व ब्लाउज, बेंहसर, कंठा, मोहर, माला, पायजेब, एक चेन, 2 अंगूठी, 3 हाथी के दांत, दो झुमकी, 30000 की नकदी, जिसमें 100-100 की नोटें थीं, चोर चुरा ले गए. संजय सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य सामान भी गायब हुए हैं. 50 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है.

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह बांगरमऊ कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने गृह स्वामी सहित अन्य परिजनों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि चोरी का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा. इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : खतौनी देने के नाम पर किसान से लेखपाल ने ली घूस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.