ETV Bharat / state

जेल में अब बंदियों को बनाया जाएगा साक्षर, शुरू हुई ये मुहिम

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:54 PM IST

etv bharat
बंदियों को बनाया जाएगा साक्षर

उन्नाव जिला कारागार में बंदियों को साक्षर बनाने के लिए जेल अधीक्षक ने जेल में स्मार्ट क्लास चलाने की शुरुआत की है. इस स्मार्ट क्लास का संचालन शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है.

उन्नाव: जनपद में जिला कारागार में बंद बंदियों को साक्षर बनाने के लिए जेल अधीक्षक के द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की है. जी हां तकनीक का प्रयोग करते हुए आईसीटी उपकरणों जैसे लैपटॉप प्रोजेक्टर की सहायता से निरक्षर बन्दियों को साक्षर बनाने का सराहनीय कार्य उन्नाव जिला जेल में शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शिव नाडर फाउंडेशन संस्था से आए हुए प्रशिक्षकों ने जेल अधीक्षक की अगुवाई में बंदियों को लर्निंग किट उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है.

जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक राम शिरोमणि यादव
दरअसल, उन्नाव जिला कारागार में बंदियों को साक्षर बनाने के लिए जेल अधीक्षक ने जेल में स्मार्ट क्लास चलाने की शुरुआत की है. इस स्मार्ट क्लास का संचालन शिव नाडर फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें तकनीकी का प्रयोग करते हुए लैपटॉप और प्रोजेक्टर की सहायता से बंदियीं को साक्षर बनाने की मुहिम की शुरुआत आज जेल अधीक्षक ने कर दी है. जेल अधीक्षक की अगुवाई में संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं शिक्षा प्लस के सफल संचालन के लिए सभी उपस्थित बंधुओं को इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए सक्रियता से डिजिटल कक्षा में उपस्थित सत प्रतिशत सहवाग का सुनिश्चित करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया. साथ ही सभी चयनित लग्न रोको संस्था के द्वारा वितरित की जा रही किट को जेल अधीक्षक ने अपने हाथों से वितरित कर बंदियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें पढ़ाई में रुचि दिखाने के लिए प्रेरित किया. इस कक्षा में हिंदी साधारण जोड़ घटाव के साथ-साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को भी बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें- नकली डीजल बनाते पकड़ा गया बीजेपी नेता, आबकारी विभाग ने की छापेमारी

वहीं, जेल अधीक्षक राम शिरोमणि यादव ने बताया कि आज उनकी जेल में 18 साल से ज्यादा उम्र के बंदियों को जो निरक्षर हैं. उन्हें साक्षर बनाने के लिए एक संस्था के द्वारा तकनीक का प्रयोग करते हुए एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है. इसमें बंदियों तकनीक का प्रयोग करते हुए साक्षर बनाया जाएगा. उसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी सिखाया जाएगा, ताकि जेल से छूटने के बाद यह बंदी अपने सामान्य जीवन में इस ज्ञान का प्रयोग कर सकें.

Last Updated :Sep 2, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.