ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में पिता ने की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:42 AM IST

यूपी के उन्नाव जिले में शनिवार को मिले लड़की के शव के संबंध में पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के मामले में पुलिस ने लड़की के पिता और उनके 3 अन्य भाइयों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का कहना है कि उन्होंने शक के आधार पर लड़की की हत्या की है.

अवैध संबंध की आशंका ने पिता को बनाया हत्यारा
अवैध संबंध की आशंका ने पिता को बनाया हत्यारा

उन्नाव: जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के साद खेड़ा गांव में मिले लड़की के शव मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक के पिता और दो चाचाओं को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि साद खेड़ा गांव के बाहर बीते शनिवार को एक लड़की का शव पेड़ से लटका मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी थी, जिसमें ये खुलासा हुआ.

शक के चलते की थी हत्या

गिरफ्तार आरोपी पिता और आरोपी रामचन्द्र कुशवाहा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उन्हें बेटी मनीषा पर शक था कि उसका किसी लड़के के साथ अवैध संबंध है. जिसको लेकर उन लोगों ने योजनबद्ध तरीके से लड़की की हत्या कर दी.

इस संबंध में फतेहपुर चौरासी थाना इंचार्ज भावनाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने सोशल साइट और अन्य माध्यमों से गहनता से की गई छानबीन के आधार पर मृतक लड़की की शिनाख्त कराई गई. साक्ष्य संकलन से घटना में सामने आये अभियुक्त रामचन्द्र कुशवाहा, मुंशीलाल कुशवाहा, शिवप्रसाद कुशवाहा को रविवार को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गयी. अभियुक्तों ने बताया की मृतक मनीषा रामचन्द्र की छोटी लड़की थी, जिसपर उन लोगों को शक था कि उसका किसी लड़के से अवैध सम्बन्ध है, इसलिये उन लोगों ने मनीषा को सादखेड़ा में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खेत में पक्षियों से रखवाली हेतु खड़े किये गए पुतले की शर्ट को उसके गले में फंसाकर पेड़ से लटका दिया और घर जाकर सो गये. आरोपियों ने बताया कि उन्हें सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी लेकिन, वो लोग पहचान के लिये थाने नहीं गये.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे हुई उसकी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.