ETV Bharat / state

उन्नाव की इस नगर पंचायत सीट पर हमेशा रहता है निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 2:11 PM IST

Auras Nagar Panchayat
Auras Nagar Panchayat

नगर निकाय चुनाव सभी राजनीतिक दल हर सीट से अपनी-अपनी जीत का दावा करती है, लेकिन उन्नाव में एक नगर पंचायत ऐसा भी जहां सिर्फ निर्दलियों का कब्जा रहा है. बीजेपी, सपा और बसपा जैसी पार्टियों के प्रत्याशियों को यहां मुंह की खानी पड़ती है.

उन्नावः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज चंद दिन बचे हैं. सभी दल अपने चुनावी समीकरण से लोगों को साधने में लगे हुए हैं. बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए पार्टी के बड़े चेहरे को मैदान में उतार रही हैं, लेकिन उन्नाव की मोहान विधानसभा में स्थित औरास नगर पंचायत में आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का खाता नहीं खुला. यहां हमेशा से ही निर्दलीय प्रत्याशियों के सिर पर ही जीत का ताज सजता आ रहा है. इसके चलते नगर निकाय चुनाव 2023 में सपा ने इस सीट से प्रत्याशी तक मैदान में नहीं उतारा.

दरअसल औरास नगर पंचायत 10 वार्ड हैं. यहां पर 3516 पुरुष मतदाता और 3197 महिला मतदाता है. कुल मिलाकर यहां 6713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर हार या जीत सुनिश्चित करते हैं. औरास नगर पंचायत का गठन 1988 में हुआ. पहले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर बृजराज सिंह यादव ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1993 में कार्यकाल समापन के 2 साल तक प्रशासक तैनात रहे. फिर वर्ष 1995 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश सिंह के सिर जीत का सेहरा बंधा. तब आज के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह के बेटे नान सिंह ने बसपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था.

वहीं, साल 2000 के चुनाव चुनाव में राकेश ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. 2007 के नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े राकेश को यहां की जनता जनार्दन ने हार का मुंह दिखा दिया और इस सीट पर जनार्दन कनौजिया चुनाव जीत गए. वर्ष 2012 में अनुसूचित जाति महिला सीट पर जनार्दन ने अपनी पत्नी गीता कनौजिया को निर्दलीय चुनाव लड़ा कर नगर की पहली महिला चेयरमैन बनाया.

साल 2017 में औरास की अनारक्षित हुई सीट पर बाबूराम त्रिपाठी भाजपा के टिकट पर चुनाव तो लड़े, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार ने उन्हें बुरी तरह पटखनी दी. इस बार 2023 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड प्रबंधक बाबूलाल गौतम को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है. वहीं समाजवादी पार्टी ने किसी भी प्रत्याशी को टिकट ना देकर अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी औरास के मतदाता अपनी परंपरा बरकरार रखेंगे या फिर कोई बदलाव होगा.

ये भी पढ़ेंः शिवपाल यादव के फैसलों से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का भविष्य अधर में!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.