ETV Bharat / state

उन्नाव: झमाझम बारिश में भीगा किसानों का कई क्विंटल गेहूं

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:26 PM IST

यूपी के उन्नाव में बारिश से बांगरमऊ नवीन मंडी स्थल के चार गेंहू खरीद केंद्रों पर खुले में रखा गया गेंहू बारिश में बुरी तरह से भीगकर खराब हो गया है. इस संबंध में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मामले का संज्ञान लिया है.

बारिश में भीगा किसानों का कई क्विंटल गेहूं
बारिश में भीगा किसानों का कई क्विंटल गेहूं

उन्नाव: जिले में मंगलवार को हुई बारिश ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. बारिश से बांगरमऊ नवीन मंडी स्थल के चार गेंहू खरीद केंद्रों पर खुले में रखा गया गेंहू बारिश में बुरी तरह से भीगकर खराब हो गया. इस संबंध में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

कई क्विंटल गेहूं खराब
उन्नाव के बांगरमऊ स्थित नवीन मंडी स्थल पर गेहूं खरीद के 4 केंद्र हैं. चारो केंद्र अलग-अलग संस्थाओ के हैं, जिनमे से एक केंद्र पीसीएफ, एक केंद्र साधन सहकारी समिति, एक केंद्र पिडना क्रय केंद्र और मंडी समिति का क्रय केंद्र है. इन सभी केंद्रों पर गेंहू खरीद के बाद पूरा गेंहू खुले आसमान के नीचे ही रखकर छोड़ दिया गया था. खुले में गेंहू रखने के कारण बारिश से वह भीगकर खराब हो गया है. बता दें कि सभी केंद्रों पर गेंहू सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त टीन शेड और सुरक्षित स्थान की व्यवस्था है, लेकिन केंद्र प्रभारियों ने फिर भी गेंहू सुरक्षित रखने की बजाय खुले में छोड़ रखा है.

बारिश में भीगा किसानों का कई क्विंटल गेहूं

केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई
एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. एडीएम राकेश सिंह ने कहा कि मामला जानकारी में आया है. टीन शेड होने के बाद भी गेंहू खुले में क्यों रखा गया इस संबंध में केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.