ETV Bharat / state

मोबाइल बनवाने दुकान पर गई युवती को दुकानदार से हुआ प्यार, थाने में रचाई शादी

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:45 PM IST

यूपी के उन्नाव में एक युवती को मोबाइल दुकानदार से प्रेम हो गया. परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दोनों परिवारों को शादी के लिए राजी कराकर थाने में ही उनकी शादी करवा दी.

उन्नाव में थाने में प्रेमी जोड़े की शादी
उन्नाव में थाने में प्रेमी जोड़े की शादी

उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल ठीक कराने गई युवती की मोबाइल दुकानदार से बातचीत शुरू हो गई. कुछ ही दिनों में दोनों में दोस्ती मोहब्बत में बदल गई तो दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली. परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. मामला पुरवा कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने दोनों परिवारों को कोतवाली में बुलाकर काउंसिलिंग की. जहां दोनों परिवारों की रजामंदी पर पुलिस ने शादी करवा दी.

जानें पूरा मामला
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गढ़ा कोला गांव के रहने वाले दलित राजकुमार की बेटी रश्मि एक साल पहले गांव के ही रहने वाले नितेश पटेल की मोबाइल शॉप पर मोबाइल सही कराने गई थी. इसी दौरान दोनों की बातचीत शुरु हुई और उनकी मोहब्बत परवान चढ़ने लगी. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. इसी बीच युवक ने चोरी से युवती को मोबाइल दिया और उससे बात करने लगा.

उन्नाव में थाने में प्रेमी जोड़े की शादी

4 दिन पहले परिजनों को लड़की के पास से मोबाइल मिला, जिसपर उन्होंने युवती को जमकर फटकार लगाई. लड़की ने परिजनों को सच्चाई बताई और साथ ही पुरवा पुलिस को मामले की जानकारी दी. इंटरकास्ट मैरिज को लेकर लड़के के परिजन एकमत नहीं थे, लेकिन युवती प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही. मंगलवार को पुरवा कोतवाली इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने दोनो परिवार के परिजनों को कोतवाली में बुलाकर कई घंटे तक काउंसिलिंग की. पुलिस ने युवती के पिता को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया. जिसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए. जिसके बाद पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करवा दी. पुलिस के प्रयास की हर तरफ सराहना की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.