उन्नाव में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ईटीवी भारत की खबर का असर

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 11:20 AM IST

उन्नाव में अवैध खनन.

उन्नाव में अवैध खनन का काम चरम जोरों पर है. यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर एक पोकलैंड मशीन और कई डंपर मौके से बरामद किए.

उन्नाव: जिले में लगातार अवैध खनन का कारोबार चरम पर है. अचलगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर्याय बन चुका है. आए दिन बड़ी-बड़ी मशीनों से धरती का सीना चीरकर मिट्टी खनन कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है. लेकिन, जिम्मेदार मौन हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसको संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अचलगंज थाने की पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त एक पोकलैंड मशीन और कई डंपर मौके से बरामद किए.

बता दें कि अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित छेरिहा गांव के पास एक कंपनी अवैध खनन कर रही थी. ईटीवी भारत ने गुरुवार को अवैध खनन की जानकारी होने पर मौके पर पड़ताल की तो वास्तव में वहां पर अवैध खनन पाया गया. वहीं, जब इस संबंध में खनन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां कोई परमिशन नहीं है, न ही उनके पास ऐसी कोई फाइल आई है. इस पर ईटीवी भारत ने अवैध खनन की कवरेज कर प्रमुखता से अवैध खनन को उजागर किया. पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अचलगंज पुलिस को मौके पर भेजकर अवैध खनन में लिप्त एक बड़ी पोकलैंड मशीन और डंफर को जब्त किया. वहीं, उन्नाव पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हलचल मच गई है.

उन्नाव में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार, नहीं है प्रशासन का खौफ

पीएनसी कंपनी उन्नाव में नेशनल हाईवे संख्या 31 का निर्माण कर रही है. इसमें प्रयोग होने वाली मिट्टी को बिना परमिशन खोदकर राजस्व को क्षति पहुंचा रहे हैं. साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आज अचलगंज पुलिस ने मौके पर जाकर खनन बंद कराकर गाड़ियों को बदरका चौकी में खड़ा करा दिया. वहीं, अचलगंज इंस्पेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मौके से जो भी गाड़ियां मिली हैं, उन्हें चौकी में खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि खनन कर रहे लोग कोई भी परमिशन नहीं दिखा पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.