ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, बुरी तरह झुलसने से किशोरी की हुई मौत

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:51 AM IST

उन्नाव में खाना बनाते समय पाइप फटने से गैस लीकेज होने लगी, जिससे उसमें आग लग गयी. इस दौरान खाना बना रही एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गयी. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वो बच न सकी.

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, बुरी तरह झुलसने से किशोरी की हुई मौत
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, बुरी तरह झुलसने से किशोरी की हुई मौत

उन्नावः जिले में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक किशोरी गंभीर रुप से झुलस गयी. जिसे बांगरमऊ के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि वहां भी डॉक्टर किशोरी को बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गयी.

गैस पाइप फटने से गैस हो रही थी लीक

घटना बांगरमऊ इलाके के बेहटा कच्छ गांव की है. जहां महादेव परिवार के साथ घर के पास सरसों के फसल की कटाई कर रहा था. जिससे उसकी बेटी सुनीता अकेले घर में खाना बना रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने से चूल्हे में लगे रबर पाइप में आग लग गई. जब तक किशोरी कुछ समझ पाती, वो आग की चपेट में आ चुकी थी. धुएं का गुब्बार घर से निकलता देख परिजन वहां पहुंचे. अपने सामने बेटी को जलता देख उनके पैरों से जमीन खिसक गयी. किसी तरह से उन्होंने आग पर काबू पाया और बेटी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे 80 फीसदी से ज्यादा जला बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि वहां भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

बेहटा मजावर थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.