ETV Bharat / state

उन्नाव: डीएम और एसपी ने अस्थाई कारागार का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:02 AM IST

यूपी के उन्नाव में डीएम रविंद्र कुमार और नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा में बने अस्थाई कारागार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भोजन की व्यवस्था, पेयजल और सैनिटाइजेशन आदि के बारे में जानकारी ली गई.

etv bharat
निरीक्षण करते डीएम.

उन्नाव: जिले में डीएम रविंद्र कुमार और नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा में बने अस्थाई कारागार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आने वाले बंदियों के लिए भोजन की व्यवस्था, पेयजल और सैनिटाइजेशन आदि के बारे में जानकारी ली. कैदियों के लिए जहां भोजन बनना निर्धारित हुआ है, उस हॉल की सुरक्षा व्यवस्था को देखा.

कारागार परिसर में बिजली की असुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को को डांटते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बिजली की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. कारागार परिसर में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सीसीटीवी की तत्काल जांच कराने के लिए कहा. सीसीटीवी उचित रूप से काम कर रहा है या नहीं, इसके लिए संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरों की तत्काल जांच कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कारागार परिसर का जनरेटर, पानी की व्यवस्था, रसोई घर में गैस सिलेंडर, राशन, लाइट की व्यवस्था और कैदियों के रुकने के लिए कमरों की व्यवस्था आदि की संपूर्ण जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अस्थाई जेल के प्रभारी जेलर राम सिंह यादव और संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.