ETV Bharat / state

बाढ़ से तबाह हुई फसल का जायजा लेने पहुंची जिला प्रशासन की टीम

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:46 PM IST

उन्नाव में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों और बर्बाद हुई फसल के नुकसान का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासन ने किसानों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

जायजा लेने पहुंची जिला प्रशासन टीम
जायजा लेने पहुंची जिला प्रशासन टीम

उन्नाव: जनपद की गंगा नदी में भीषण बाढ़ से कटरी क्षेत्र के दो दर्जन गांव इसकी चपेट में आ गए. इससे किसानों की खरीफ की फसल डूबकर बर्बाद हो गई हैं. मंगलवार को गंगा का जलस्तर स्थिर रहा है. तहसील प्रशासन ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर बर्बाद फसलों का जायजा लिया और किसानों का हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

खेतों में घुसा बाढ़ का पानी
खेतों में घुसा बाढ़ का पानी
गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी भर जाने से कटरी क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर पतसिया के मजरा भुड्डा, गढ़ेवा, मितान पुरवा, रतई पुरवा और कुंसी तथा मुन्नी पुरवा, राजस्व ग्राम सिरधरपुर एहतमाली के मजरा गहरपुरवा, राजस्व ग्राम मेला आलम शाह के मजरा अंटवा और भुड्डा, राजस्व ग्राम खैरूद्दीन पुर और सतुआही, ग्राम फरीदपुर कट्टर के मजरा मल्लाहन पुरवा और कुशाल पुरवा, राजस्व ग्राम उमरिया भगवंतपुर, ग्राम लौकिहा वादेपुर, कटरी गदनपुर आहार के मजरा भिखार पुरवा, नया पुरवा, हरीगंज, धन्ना पुरवा तथा राजस्व ग्राम कटरी अकबरपुर सेंग के मजरा अहिरन पुरवा और चौगवां सहित दो दर्जन मजरों के करीब एक सौ किसानों की सैकड़ों बीघा खेत में खड़ी मक्का, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, तिल्ली, चरी व धान की फसल बर्बाद हो चुकी है.
बाढ़ का पानी घुसने से बर्बाद फसल
बाढ़ का पानी घुसने से बर्बाद फसल

हालांकि, मंगलवार को गंगा का जलस्तर स्थिर रहा. इससे तहसील प्रशासन ने राहत की सांस ली. लेकिन, गंगा तटवर्ती गांवों के लिए खतरे के बादल अब भी मंडरा रहे हैं. फरीदपुर कट्टर के प्रधान पति राम औतार निषाद व उमरिया भगवंतपुर के प्रधान रामू दिवाकर तथा कटरी गदनपुर आहार के प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि यदि गंगा के जलस्तर में करीब 2 फीट और बढ़ोत्तरी होती है. तो, बाढ़ का पानी सभी मजरों की आबादी के अंदर दाखिल हो सकता है. इससे ग्रामीणों के जनजीवन के लिए स्थित भयावह हो सकती है.

खेतों में घुसा बाढ़ का पानी
खेतों में घुसा बाढ़ का पानी

मंगलवार को एडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सिंगर के आदेश पर तहसीलदार दिलीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम ने बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने नाव से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र पहुंची. टीम ने बाढ़ से घिरे सभी मजरों में पहुंचकर किसानों से खाद्य एवं चिकित्सा आदि राहत सामग्री के बाबत पूछताछ भी की. टीम ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेती टीम
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेती टीम
यह भी पढ़ें:उन्नावः गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पर, पलायन शुरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.