ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, 8 पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:43 PM IST

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में संदिग्ध हालत में पाया गया नवविवाहिता का शव. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच, ससुराल वाले हुए फरार. मृतका के पति ने फोन करके मायके वालों को बेटी के जहर खा लेने की दी थी जानकारी.

8 लोगों पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा
8 लोगों पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा

उन्नाव: उत्तर प्रदेश उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में बीते गुरुवार को एक नव विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में घर में पाया गया. घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने नवविवाहिता को मार देने का आरोप लगाकर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी थी. मामले को लेकर फतेहपुर 84 थाना पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्या का आरोप लगने के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Income Tax Raid : इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा, अलमारियों में मिले करोड़ों रुपये


उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के सर्वंद गांव निवासी रईस अहमद ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उन्होंने अपनी 22 वर्ष की बेटी जूही का विवाह एक माह पहले फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के सैंटा गांव निवासी चांद आलम से किया था. दहेज में बाइक दी गई थी, लेकिन लड़के वाले कार की मांग कर रहे थे. जिस पर उन्होंने विवाह के 20 दिन बाद कार देने का वादा किया था वह लोग समय पर कार नहीं दे पाए थे, जिसके बाद बुधवार को लड़की के पति ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है. जिसे तकिया अस्पताल लेकर आए हैं.

पुलिस ने चांद आलम, मेराज,फिरोज, आरिफ, गोवा, हसीन, बब्बू व कैफिया सहित आठ लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं लड़की के ससुराल वालों में एक बुजुर्ग महिला को छोड़कर बाकी सभी लोग फरार हो गए हैं. वहीं मौके पर पहुंचे सफीपुर सीओ अंजनी कुमार राय ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सीओ अंजनी कुमार राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथी लड़की के पिता की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.