ETV Bharat / state

माखी कांड की रेप पीड़िता ने वीडियो जारी कर बताया दर्द, कहा- चाचा ने हड़प लिए रुपये

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 1:03 PM IST

Mankhi incident rape victim video
Mankhi incident rape victim video

उन्नाव के चर्चित कुलदीप सिंह सेंगर रेप कांड की पीड़िता (Mankhi incident rape victim video) ने वीडियो जारी कर परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चाचा पर बतौर मदद मिली रकम को हड़पने का आरोप लगाया है.

उन्नाव : मांखी रेप कांड की पीड़िता ने वीडियो जारी कर खुद के ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चाचा, बहन और मां पर भी सवाल खड़े किए हैं. आरोप लगाया कि उसे जो घर मिला था, उसमें परिवार के लोग रहने नहीं दे रहे हैं. वह आठ माह की गर्भवती है. इस समय उसे पैसे की सख्त जरूरत है. उसे जो पैसा मिला था उसे उसके परिवार वाले नहीं दे रहे हैं. मजबूरन उसे दर-दर भटकना पड़ रहा है.

चाचा का परिवार जान का दुश्मन : कुछ दिन पहले रेप पीड़िता के पति ने भी वीडियो जारी कर ज्यादती का आरोप लगाया था. वहीं अब रेप पीड़िता ने भी वीडियो जारी किया है. रेप पीड़िता ने वीडियो जारी कर कहा कि 'मैं इस समय गर्भवती हूं. 8 महीने का बच्चा मेरे पेट में पल रहा है, लेकिन दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हूं. मेरे पति ने मुझ रेप पीड़िता का हाथ पकड़कर सात फेरे लेकर शादी कर मेरे जीवन को आबाद किया. आज पैसों की लालच में मेरे चाचा का परिवार मेरी और मेरे पति की जान का दुश्मन बन गया है. घर वालों ने भगा दिया तो मेरे पति से मेरी हालत देखी न गई. उन्होंने एक वीडियो बनाकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद मेरी बहन परिवार के साथ मेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रही है. मुझे फोन करके धमकी भी दी गई. इस समय मेरी हालत ऐसी नहीं कि मैं मैं वीडियो बनाऊं, लेकिन मजबूरी है'.

नाबालिग होने का उठाया फायदा : रेप पीड़िता ने वीडियो में आगे कहा है कि 'सरकार की तरफ से और अन्य संस्थाओं की तरफ जो भी आर्थिक सहायता राशि मेरी मदद के लिए दी गई थी, उसे चाचा ने साजिश करके मेरे नाबालिग होने का फायदा उठाकर अपने परिवार के खाते में जमा करा दिया. मुझे वह पैसा नहीं मिला. आज मुझे सबसे ज्यादा उस पैसों की जरूरत है. हमने पैसे मांगे तो मुझसे और मेरे पति को झगड़ा कर घर से बाहर निकाल दिया. जब हमारे पति ने वीडियो बनाकर अपना दर्द बताया, उसके बाद हम लोगों को धमकी दे रहे हैं.

साल 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा : बता दें कि बता दें कि साल 2017 में तत्कालीन विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर किशोरी से रेप और अपहरण में मुकदमा दर्ज हुआ था. किशोरी के चाचा की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर को जेल भेज दिया गया था. सीबीआई की जांच के बाद तीस हजारी स्पेशल कोर्ट नई दिल्ली से कुलदीप सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 13 अप्रैल 2018 से कुलदीप सिंह सेंगर समय तिहाड़ जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें : 2019 ने लगाया उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के जख्मों पर मरहम

कुलदीप सिंह सेंगर को पैरोल मिलने पर पीड़िता ने गवाहों को बताया खतरा, पत्र में ये की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.