ETV Bharat / state

उन्नाव में खनन के गड्ढे में भरे पानी में डूबकर बच्चे की मौत

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 7:23 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

उन्नाव में खनन के गड्डे में भरे पानी में डूबकर बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्नावः जिले में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़ी एक कंपनी की लापरवाही ने एक किशोर की जान ले ली. कंपनी की ओर से किए गए अवैध खनन के गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से वह गहरे तालाब में तब्दील हो गया. तालाब में डूबकर किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़ी एक कंपनी उन्नाव में काम कर रही है. कंपनी ने कई जगह अवैध खनन किया है. इसके चलते जगह-जगह गड्डे हो गए हैं. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव तमोंरिया खुर्द निवासी देसई का 13 वर्षीय बेटा अरुण गांव के बाहर खेत में गया था.

डेढ़ माह पूर्व गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में गांव के ही लालता के खेत में मिट्टी खोदी गई थी. बारिश में तालाब भर गया था. अचानक अरुण गड्डे के पास पहुंच गया और उसका पैर फिसल गया. देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूबने लगा.

काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन जब गड्ढे के पास पहुंचे तो उन्हें पानी में शव उतराता दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सबसे छोटे बेटे की मौत से मां रो-रोकर बेहाल है. परिजनों में कोहराम मच गया है.

बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज फूल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी जांच के लिए उन्होंने फोर्स भेजा है जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

ये भी पढ़ेंः लीकेज के कारण सिलेंडर में लगी आग, धमाके से उड़ गई मकान की छत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.