हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो छात्र और कोचिंग संचालक झुलसे, एक छात्र की मौत

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:08 PM IST

etv bharat

उन्नाव में कोचिंग सेंटर के संचालक समेत दो छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई.

उन्नावः जनपद के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र (Ganga Ghat Kotwali area) में स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर की छत पर कुछ बच्चे हाईटेंशन लाइन (electric high tension line) की चपेट में आ गए. इससे कोचिंग संचालक समेत दो बच्चे झुलस गए. एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है.



बता दें कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित आनंद अकादमी कंप्टीशन कोचिंग (Anand Academy Competition Coaching) के संचालक व दो छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए. यह घटना उस समय हुई जब कोचिंग की छुट्टी हुई थी. छात्र कोचिंग से घर जा रहे थे. वहीं छज्जे के पास लगे कोचिंग के बोर्ड में तेज हवा के झोंके से हाईटेंशन लाइन के तार से बोर्ड में करंट उतर आया. इससे कोचिंग संचालक गोविंद अवस्थी व 2 छात्र आशीष व सुभाष उसकी चपेट में आ गए. उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल (Kanpur Hallet Hospital) में इलाज के लिए भेजा गया. छात्र आशीष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हाईटेंशन लाइन से झुलसे लोगों के बारे में जानकारी देते सीओ सिटी आशुतोष कुमार

यह भी पढ़ें-पुंछ से राजौरी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 25 घायल

वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची गंगा घाट पुलिस व एसडीएम अंकित शुक्ला (SDM Ankit Shukla) व सीओ सिटी आशुतोष कुमार (CO City Ashutosh Kumar) ने पूरी घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. सीओ सिटी ने बताया कि शुक्लागंज में आनंद एकेडमी कोचिंग में आज लगभग 2:30 बजे के आसपास कोचिंग समाप्त हुई थी. जहां कुछ छात्र छज्जे पर खड़े थे. इसी दौरान हवा से कोचिंग का बोर्ड हाई टेंशन लाइन से टच कर गया. इसमें 3 लोग कोचिंग के संचालक गोविंद अवस्थी, छात्र आशीष पटेल व सुभाष कुमार बिजली की चपेट में आ गए.

तीनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां पर छात्र आशीष पटेल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गोविंद अवस्थी व सुभाष की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई कर बिजली विभाग की तरफ से जो भी प्रावधान है. उसके अनुसार मृतक के परिजन को सहायता राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-ताजमहल में बंदरों से पर्यटकों की सुरक्षा करेंगे एएसआई के कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.