उन्नाव: सहारा सुप्रीमो सुब्रत रॉय समेत 44 लोगों पर उन्नाव की सदर कोतवाली में सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने 5 करोड़ जनता से 2 लाख करोड़ से अधिक का गबन और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए देर रात मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही एक टीम मुकदमे के आधार पर लखनऊ रवाना हो गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद सहारा कम्पनी में काम करने वाले एंजेट में भी हड़कंप मचा हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय टण्डन ने सदर कोतवाली पहुंचकर सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पर 5 करोड़ जनता से 2 लाख करोड़ हड़पकर सायिफिंग ऑफ फंड, अवैध लोन प्राप्ति एवं देना, अवैध निवेश अवैध शेयर कैपिटल एवं बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का जिक्र करते हुए 44 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में 49 पन्ने का प्रार्थना पत्र देते हुए कई गम्भीर आरोप लगाकर विस्तृत जानकारी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मुकदमा दर्ज होते ही अब पुलिस जांच में जुटी है. एक टीम कई बिंदुओं के साक्ष्य संकलन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- बागपत में सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय समेत 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
सुब्रत रॉय सहारा फाउंडेशन सहारा इंडिया, सीमांतो रॉय, सुशांतो रॉय, चांदनी रॉय, ऋचा रॉय, डी के श्रीवास्तव, करुणेश अवस्थी, समर मंडल, अभिषेक दुआ, अजय अरोड़ा, मान सिंह, अरविंद उपाध्याय, वी पी श्रीवास्तव, सीमा, नवेलदू झा, दीपक, राम सिंह यादव, अनूप कुमार चतुर्वेदी, सुबोध कुमार गोयल, शैली शर्मा, शिल्पी घोष, वंदना भार्गव, रवि शंकर दुबे, अशोक रॉय चौधरी, एल अहमद, ओपी दीक्षित, असद अहमद, ए एन मुखर्जी, सीवी थापा, ओपी श्रीवास्तव, जे पी रॉय, डीएस थापा, ए एस रॉय, पीएस मिश्रा, वाई एन सक्सेना, रानोज दस गुप्ता, करुणेश अवस्थी, अनिल कुमार पांडे, रीना जिया, डीके श्रीवास्तव, रोमी दत्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अब्दुल दबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर उन्नाव सदर कोतवाली में क्राइम नम्बर 885 में आईपीसी 420, 467, 468, 471, 120-B, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.