ETV Bharat / state

वोटरों को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले, पउवा और पैसे से बिक जाते हैं बेचारे

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:49 PM IST

कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद राज एक दिवसीय दौरे पर उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने अपने देव तुल्य कार्यकर्ताओं को भगवान जैसे वोटरों धन्यवाद दिया.

etv bharat
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद

उन्नावः मत्स्य विभाग में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद राज रविवार उन्नाव पहुंचे. यहां सबसे पहले संजय निषाद गंगा घाट क्षेत्र के गंगा तट पर रिवर रैचिंग के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वहां से निकलकर निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

इसके बाद निराला ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में केसीसी और मत्स्य दुर्घटना बीमा का प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किया. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ईसी मंच से निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. संजय निषाद ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपके पास पार्टी नहीं थी अब आपके पास पार्टी है, सिंबल है तो आप सत्ता में हैं.

संजय निषाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि देखिए पहले तो अपने देव तुल्य कार्यकर्ताओं को भगवान जैसे वोटरों को धन्यवाद देना है. मेरे कहने पर 2022 में उन्होंने एक इतिहास रचा, 2013 से लगातार राजनीतिक दल रहा और यह अपने हिस्से के लिए एक विधायक 2017 में 11 विधायक 2022 में बनाया है. पार्टी चुनाव लड़ाने के लिए होती है चुनाव लड़ने के लिए होती है. कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं लगातार प्रदेश में हमारे सम्मान समारोह चल रहे हैं.

संजय निषाद ने कहा कि कभी 1857 में हजारों अंग्रेजों को डुबो कर मारा था. कानून बनाकर इनकी जमीन जायदाद छीन ली थी, इनका रोजी-रोटी छीन लिया था अभी इनकी आरक्षण की लड़ाई है आरक्षण संविधान में लिखा हुआ है. मछुआरा, लेदर मैन, वासर मैन, फिशरमैन तो इनके फिशरमैन की उपजातियों को पिछड़ी में डाल दिया गया. राज्यपाल ने उन्हें पिछड़ी से निकाल भी दिया है, यह लटके हुए हैं इनको संवैधानिक हक हिस्सा लेने के लिए तैयार किया जा रहा है और इनके वोट की कीमत बताई जा रही है कि आपका वोट बहुत ज्यादा है

उन्होंने कहा कि 'झउवा भर वोट इनके ऊपर पउवा, पैसे से बिक जाते हैं बेचारे. इनको बहका कर वोट डलवा लेते हैं. अब इनको बताया जा रहा है कि आपके वोट से विधायक बनते हैं, आपके वोट से सांसद बनता है आपके वोट से आपके बच्चे का भविष्य बनेगा और आपके वोट से आपके क्षेत्र का विकास होगा. आप वोट ऐसी पार्टी को दीजिए, जिससे आपका स्वता भविष्य का निर्माण करे. हमारा कहने का मतलब है वोट इकट्ठा कर लिए कांग्रेस का बटन सुनना बंद कर दिया, साइकिल पंजा छूना बंद कर दिया, क्योंकि वह इनका वोट लेकर इन्हें शिकार बनाते थे वोट लेकर शिकार बनाते थे. अभी भारतीय जनता पार्टी में हिस्सेदार बना रही है चाहे केंद्र में हो मतस्य मंत्रालय अलग करके 20,000 करोड़ रुपये जो हैं, इनके विकास के लिए दिया है, फ्री का बीमा दिया है. इनके लिए किसान क्रेडिट कार्ड आज के दिन 16,000 लोगों को हम लोग प्रधानमंत्री संपदा योजना उत्तर प्रदेश में अनुदान देंगे'.

संजय निषाद ने कहा कि 'अगर कोई महिला है तो 60 परसेंट अगर एससी-एसटी है तो 60 परसेंट अगर सामान्य अधिकारी परसेंट उत्तर प्रदेश में निषाद राज वोट योजना है, मुख्यमंत्री संप्रदाय योजना है. इनके मछुआ कोष की स्थापना की गई है. उनके बच्चों को भी आवासीय सुविधा देंगे, इनको पढ़ाएंगे, लिखाएंगे, कोचिंग कराएंगे, इनके बच्चों को जो भी है एक अधिकारी, कर्मचारी, आईएएस, पीसीएस, बनाने की कोशिश करेंगे. इसलिए इन्हें जागरूक किया जा रहा है कि आपका इवीएम मशीन नहीं है, ईवीएम भाग्य का लिखने का मशीन है. आपकी अंगुली सही जगह पढ़नी चाहिए और इनको बता रहा हूं जिस तरीके से दलित दलदल में थे, जैसे ही अपने दल में आ गए, आज महल में हैं आज इनको यह बताने का है इसका कोई दल नहीं था, सिंबल नहीं था इनकी समस्याओं का हल नहीं हो रहा था. इन्होंने एक दल बना रखा है उस दल में अपना वोट इकट्ठा कर रहे हैं अपने हक हिस्सेदारी लड़ रहे हैं.

पढ़ेंः कसरवल कांड में यूपी के कैबिनेट मंत्री पर कोर्ट में आरोप तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.