ETV Bharat / state

टिकट कटने के बाद कुलदीप सेंगर की बेटी ने पूछा- मां की क्या गलती

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 7:22 PM IST

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है. इस से आहत उनकी बेटी ऐश्‍वर्या सेंगर ने सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वह टिकट काटे जाने को लेकर कई सारे सवाल उठाती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी ने पूर्व एमएलसी अजीत सिंह की पत्नी शकुन सिंह को टिकट दिया है.

कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी.
कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी.

उन्नाव: पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह मां संगीता सेंगर का बीजेपी द्वारा जिला पंचायत चुनाव से टिकट काटे जाने के बाद सवाल उठाते हुए दिख रही हैं. कुलदीप सेंगर की बेटी का कहना है कि आज एक महिला नेता की योग्यता, उनका अनुभव, उनकी मेहनत हर चीज को ताक पर रख दिया गया है. बता दें कि फतेहपुर चौरासी तृतीय से संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत चुनाव में टिकट दिया था.

वायरल वीडियो.

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने संगीता सेंगर का काटा टिकट

वीडियो में ऐश्वर्या सेंगर ने कहा कि पिछले 3 साल से परिवार के साथ अन्याय पर अन्याय किया जा रहा है. आज एक महिला नेता की योग्यता, उनका अनुभव, उनकी मेहनत हर चीज को ताक पर रख दिया गया. इस देश में औरतों के लिए रिजर्वेशन तो कर दिए गए हैं, लेकिन जब वह चुनाव के लिए आगे आती हैं तो उनके पति, उनके पिता कौन हैं. यह क्यों महत्वपूर्ण हो जाता है. क्या एक औरत की योग्यता किसी की बीवी, बेटी या बहन होने से कम हो जाती है.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर खतरे में थी राहगीरों की जान, फिर पुलिस ने किया ये काम

उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं संगीता सेंगर

पूर्व विधायक की बेटी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एक महिला की खुद की कोई पहचान नहीं. मैं आपसे बस मेरी मां की गलती पूछना चाहती हूं. वह दागी कैसे हुई. क्या मुझे और मेरी मां को अब सम्मान से जीने का हक नहीं है. आज बोल रही हूं क्योंकि एक बार अन्याय को चुपचाप फिर से सह लिया तो शायद जमीर जिंदा रहना नागंवार करे.

भाजपा ने शकुन सिंह को दिया टिकट.
भाजपा ने शकुन सिंह को दिया टिकट.

बता दें कि दुष्कर्म के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को पंचायत चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन आलोचना को देखते हुए बाद में भाजपा ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी. इसके बाद अब कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर मां के पक्ष में सामने आई हैं.

अजीत सिंह की पत्नी को दिया टिकट

बीजेपी ने 7 अप्रैल को समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इसमें पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को वार्ड नंबर-22 फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. इसके बाद विपक्ष और रेप पीड़िता ने बीजेपी की छवि पर सवाल खड़े कर संगीता पर हमला बोल दिया. राजनीतिक सरगर्मी बढ़ते 11 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बयान जारी कर संगीता सेंगर का समर्थन रद्द कर दिया.

काफी उठा पटक के बीच नामांकन के आखिरी दिन 15 अप्रैल की शाम पूर्व बीजेपी एमएलसी अजीत सिंह की पत्नी शकुन सिंह पर दांव लगाया. साथ ही पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिया. शकुन सिंह ने अपने बेटे बीजेपी नेता शशांक शेखर सिंह के साथ नामांकन कराया है. शकुन सिंह इससे पहले भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.