ETV Bharat / state

मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए कई जिलों में अधिकारी बनीं बेटियां...

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 10:58 PM IST

एक दिन की सीडीओ बनीं दो छात्राएं
एक दिन की सीडीओ बनीं दो छात्राएं

बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को 'मिशन शक्ति' के तहत छात्राओं को मत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस मौके पर छात्राओं ने लोगों की फरियाद सुनीं और उनका निस्तारण किया.

उन्नाव : प्रदेश सरकार बेटियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्नाव जिले में 'मिशन शक्ति' के तहत प्रतिभावान 2 बेटियों ने सीडीओ(मुख्य विकास अधिकारी) की कमान संभाली. सीडीओ की जिम्मेदारी मिलते ही छात्राओं ने आला अधिकारियों को महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए दिशा-निर्देश दिए.

एक दिन के लिए सीडीओ बनीं छात्राओं ने कई शिकायतें सुनीं और उनका तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया. एक दिन की जिम्मेदारी संभालने वाली छात्राओं ने का कहना है कि समाज में महिलाओं और बेटियों को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाए. बता दें, कि एक दिन के लिए सीडीओ की जिम्मेदारी संभालने वाली छात्राएं अंशी और दर्शिता हैं. वह नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में 12वीं की छात्रा हैं. छात्राओं को कुर्सी सौंपकर सीडीओ दिव्यांशु पटेल सहित अन्य अधिकारी एक दिन की सीडीओ का आदेश सुनते हुए नजर आए.

एक दिन की सीडीओ बनीं दो छात्राएं

सीडीओ की कुर्सी पर बैठते ही छात्राओं ने महिलाओं और बेटियों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यो की जानकारी ली. इसी बीच एक महिला शिकायतकर्ता खड़ंजे की शिकायत लेकर ऑफिस पहुंची. सीडीओ बनीं छात्राओं ने शिकायकर्ता महिला की सावधानीपूर्वक बात सुनी उसके बाद संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया.

छात्रा बनीं एक दिन की सीडीओ
छात्रा बनीं एक दिन की सीडीओ

एक जिन के लिए महत्वपूर्ण पद का निर्वहन करने वाली छात्राओं ने कहा कि सीडीओ की कुर्सी पर बैठते ही उन्हें गर्व महसूस होने लगा. एक दिन के लिए कुर्सी पर बैठी अंशी ने बताया कि सीडीओ का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. उसे एक दिन के लिए यह जिम्मेदारी मिली है, इसके लिए वह उत्साहित है. अंशी का कहना है कि छात्राओं, महिलाओं को ऐसे मौके मिलने चाहिए जिससे कि वह पढ़-लिखकर अफसर बन सकें.

मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की छात्रा अंशी यादव और दर्शिता गौतम को सीडीओ की कुर्सी पर बैठाया गया. मुख्य विकास अधिकारी से संबंधित कार्य प्रणाली को समझाने का प्रयास किया गया है और निस्संदेह हमारी युवा पीड़ी प्रतिभाएं हैं. इनको प्रोत्साहित करें, आगे आकर इनको पढ़ाएं ताकि यह भी हमारी तरह अधिकारी बनें.

गाजीपुर में छात्राओं ने संभाली कमान

गाजीपुर में भी मिशन शक्ति 3.0 के तहत इंटर कॉलेज की पांच छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया गया. छात्रा आयुषी सिंह को जिला प्रोबेशन अधिकारी, छात्रा अंजू कुशवाहा को महिला कल्याण अधिकारी, काजल सिंह को बाल संरक्षण अधिकारी, छात्रा आद्या केडिया को सेंटर मैनेजर और जिकरा खातून को प्लेस ऑफ सेफ्टी अधीक्षक बनाया गया. इस दौरान इन छात्राओं ने पूरे दिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया.

बेटियों ने संभाली महत्वपूर्ण पदों की कमान
बेटियों ने संभाली महत्वपूर्ण पदों की कमान

वाराणसी में थाना प्रभारी बनीं बेटिंयां

मिशन शक्ति के तहत वाराणसी में भी मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए सांकेतिक थानेदार नियुक्त किया गया. मंडुआडीह थाना प्रभारी निश्चल गुप्ता, सिगरा थाना प्रभारी अर्पिता गुप्ता, शिवपुर थाना प्रभारी मुस्कान भारती, रामनगर थाना प्रभारी रिमझिम सिंह, सारनाथ थाना प्रभारी अंचल गुप्ता को बनाया गया था. पांडेयपुर थाना प्रभारी कृति सिंह सुधाकर महिला कॉलेज की छात्रा, कक्षा नौ की छात्रा खुशी मिश्रा को लक्सा का थाना प्रभारी सांकेतिक रूप से बनाया गया.

कुशीनगर में बेटियों ने संभाली वीडियो की कुर्सी

कुशीनगर में भी मिशन शक्ति के तहत बाबू बृजबिहारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा गरिमा शर्मा को जिले के पडरौना का सांकेतिक बीडीओ बनाया गया. बरहज गांव की गरिमा ने इस दौरान कई जन शिकायतों का निपटारा भी किया. गांव पपउर निवासी अंजली भारती को रामकोला खंड विकास अधिकारी बनाया गया.

बेटियों ने संभाली महत्वपूर्ण पदों की कमान
बेटियों ने संभाली महत्वपूर्ण पदों की कमान

मिर्जापुर में शिक्षाधिकारी बनी अंशिका

बेटियों-महिलाओं को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश भर में मिशन शक्त के तहत छात्राओं को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदार सौंपी गई. छात्राओं को यह जिम्मेदारी सिर्फ एक दिन के लिए दी गई. महत्वपूर्ण पदों की कुर्सी पर विराजमान हुईं छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं. इसी क्रम में मिर्जापुर जिले में मिशन शक्ति के चरण तीन के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा अंशिका को एक दिन के लिए सांकेतिक बीएसए बनाया गया. इस मौके पर एक दिन के लिए बीएसए बनी छात्रा ने अपना पदभार बखूवी से निभाया.

बेटियों ने संभाली महत्वपूर्ण पदों की कमान
बेटियों ने संभाली महत्वपूर्ण पदों की कमान

इसे पढ़ें- सीएम योगी से पहले ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा युवक, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

Last Updated :Oct 22, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.