ETV Bharat / state

उन्नाव में लिफ्ट देकर भाई-बहन से लूट मामले में तीन आरोपी कार और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:21 PM IST

उन्नाव में भाई-बहन को लूटने (Brother and sister robbed in Unnao) वाले वाहन सवार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Mau Railway Crossing
Mau Railway Crossing

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में वाहन सवार चोरों ने बीते सोमवार को भाई बहन को लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठा लिया था. इसी दौरान रास्ते में चोरों ने युवती के बैग में रखे सोने चांदी के जेवर पार कर दिए थे. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने मऊ रेलवे क्रासिंग के निकट गाड़ी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

फतेहपुर 84 थाना अंतर्गत ग्राम ख्वाजगीपुर पहलवान निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र रामखेलावन ने बताया कि वह अपनी बहन दीपमाला के साथ सोमवार को लखनऊ से बांगरमऊ तक बस से आया था. जहां घर जाने के लिए नगर के नानामऊ तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी चालक ने लिफ्ट देकर दोनों भाई बहन दोनों को बैठा लिया.जहां चोरों ने उसकी बहन के बैग में रखे चांदी की पायल और सोने की अंगूठी चोरी कर ली थी. पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी.

कोतवाली के उपनिरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लखनऊ मार्ग पर ग्राम मऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट घटना में प्रयुक्त बगैर प्रपत्रों की गाड़ी और 3 चोरों को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी का जेवर एक अदद चांदी की पायल और एक सोने की अंगूठी सहित एक देसी तमंचा 12 बोर तथा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र वासुदेव ग्राम कुट्टा और मोहित कुमार गुप्ता पुत्र गोपी चंद गुप्ता ग्राम मझवारा थाना धनपतगंज जिला सुल्तानपुर तथा प्रदीप पुत्र राजकरन कोरी निवासी ग्राम दहेमा थाना भीटी जिला अंबेडकर नगर बताया है. उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त जघन्य अपराधी हैं. इन आरोपियों पर गिरोह बंदी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो एक्ट, चोरी तथा चोरी के माल की बरामदगी एवं आयुध अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- मथुरा में BSc करके जन सुविधा केंद्र चलाने वाले युवक ने की साइबर ठगी, कमीशन लेकर निकाले साढ़े 4 करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.