ETV Bharat / state

उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 9:31 AM IST

1
1

उन्नाव में एक जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक द्वारा 18 लड़कियों के यौन शोषण (Sexual Exploitation of Girls) मामले की शिकायत के बाद राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम विद्यालय पहुंच गई. टीम ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

प्रीति भारद्वाज ने बताया.

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के एक जूनियर हाईस्कूल की 18 छात्राओं ने एक शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. शनिवार को राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों की टीम विद्यालय पहुंच गई. यहां टीम के सदस्यों ने छात्राओं के बयान दर्ज किए. ये सभी छात्राएं 7 से लेकर 12 वर्ष तक की हैं. इस मामले में टीम ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, टीम ने 4 बच्चों की करंट से मौत मामले में सीएमओ से जानकारी ली.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची विद्यालय
उन्नाव के एक जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत की थी कि उनके स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक राजेश कुमार उनके साथ गलत बर्ताव करता है व कई अन्य गंभीर आरोप लगाकर पत्र के माध्यम से शिकायत आयोग से की थी. इस शिकायत के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज टीम के साथ ने जूनियर हाईस्कूल पहुंच गई.

बच्चियों ने सुनाई आपबीती
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने बताया कि यहां एक जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं से एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ और गलत बर्ताव समेत कई शिकायत दर्ज कराया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों की टीम रविवार को विद्यालय पहुंच गई. यहां टीम के सदस्यों ने 6 घंटे तक विद्यालय में जांच पड़ताल की. इसके साथ ही 1 से लेकर 8 तक की क्लास में पढ़ने वाली बच्चियों से जानकारी ली. यहां विद्यालय की 18 बच्चियों ने अपनी आप बीती सुनाई.

पॉक्सो समेत कई धाराओं में मामला दर्ज
प्रीति भारद्वाज ने बताया कि छात्राओं से पूछताछ के बाद शिक्षक राजेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक पर पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच के बाद आगे धाराओं में बढ़ोतरी भी हो सकती है.

करंट से 4 बच्चों की मौत मामले में रिपोर्ट का इंतजार
इस पूरे मामले में राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में पंखे में करंट उतरने की वजह से 4 बच्चों की मौत हो गई, उन्होंने पुलिस अधिकारियों और सीएमओ से बातचीत की. जिसमें उन्हें बताया गया है कि जांच के लिए सैंपल को प्रयोगशाला में भेज गया है. जब तक मामले की रिपोर्ट नहीं आ जाती है. तब तक इस मामले में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा अधिकारियों से बातचीकर कर जल्द ही विसरा रिपोर्ट के मंगवा ली जाए.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में करंट से चार बच्चों की मौत से मां-बाप बदहवास, घर का सूना आंगन देख फूट-फूटकर रोते रहे

यह भी पढ़ें- उन्नाव में चार बच्चों की मौत का मामला : पिता ने कहा- मैंने ही मार डाला अपने बच्चों को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.