उन्नाव: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण में उन्नाव में भी मतदान होना है. तीसरे चरण के मतदान के लिए 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. जनपद में 3501 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से 168 पोलिंग सेंटर अति संवेदनशील, संवेदनशील, प्लस संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. यहां पर मतदान सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की निगरानी में होंगे. मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान
जिले में मतदान शांति पूर्ण माहौल और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सीआरपीएफ की एक कंपनी और 3 कम्पनी PAC बल लगाया गया है. वहीं 14 हजार कर्मी चुनाव में लगाए गए हैं. मतदान से 36 घंटे पहले यानी कि 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. मतदान निष्पक्ष संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.
20.65 लाख मतदाता करेंगे वोट
उन्नाव में 1040 ग्राम प्रधान, 12,902 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 51 जिला पंचायत सदस्य पदों पर 26 अप्रैल को 20.65 लाख मतदाता मतदान करेंगे.इन पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 मई को सामने आएगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. पुलिस अफसरों ने सीआरपीएफ और पुलिस जवानों के साथ गांवों में पैदल मार्च किया है. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का ड्यूटी शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
इसे भी प़ढ़ें- वोटरों को लुभाने के लिए मंगायी गयी 1148 साड़ियां जब्त, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मतदान के लिए पुलिस ने दो तरह के किए इंतजाम
26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने दो तरह की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. पहला कानून और शांति व्यवस्था और दूसरा बूथ ड्यूटी है. इसके लिए थाने स्तर पर 6-6 मोबाइल वाहनों की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान केंद्रों पर आचार संहिता के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर दो गज की दूरी का पालन भी कराया जाएगा.