ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत, थानाध्यक्ष व दारोगा समेत तीन सस्पेंड

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:46 PM IST

पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत.
पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत.

सुलतानपुर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर सनसनी फैल गई है. युवक पर लड़की को भगा ले जाने के मामले में हिरासत में लिया गया था. वहीं एसपी ने मामले का संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, आरक्षी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

सुलतानपुर: नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस कस्टडी में लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है. होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत.

थाना क्षेत्र से गायब हुई थी किशोरी
मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. स्थानीय निवासी राजेश कोरी नाम का युवक एक किशोरी को लेकर 31 मई को फरार हो गया था. वहीं इस मामले को लेकर किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी. थाना अध्यक्ष अरविंद पांडे के नेतृत्व में दारोगा शस्त्राजीत समेत पुलिस बल के साथ युवक राजेश कोरी व किशोरी को कुड़वार थाने पर लाए थे. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को राजेश कोरी की मौत हो गई, जबकि परिजनों को सूचना दी गई कि वह अस्पताल में भर्ती है. लगभग 1 घंटे तक गहमागहमी का माहौल रहा. आखिरकार पुलिस अधीक्षक ने कुड़वार थाना अध्यक्ष अरविंद पांडेय, उप निरीक्षक शस्त्राजीत प्रसाद और मुख्य आरक्षी बृजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेंद्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड सुलतानपुर को निर्देशित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

एसपी बोले 3 हुए सस्पेंड
एसपी डॉक्टर विपिन मिश्र ने बताया कि किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में युवक को थाने पर लाया गया था. जहां पर युवक की मौत हो गई है. पुलिस लापरवाही के मामले में थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय, उपनिरीक्षक शस्त्राजीत प्रसाद व आरक्षी बृजेश को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पहरे पर तैनात होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को दिशा निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.